जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बड़ा आतंकी हमला, कर्नल, मेजर और कश्मीर पुलिस के डीएसपी शहीद
#anantnagencounterarmycolonelandmajordspkashmirpolice_killed
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए। इसमें सेना के दो जवान और एक जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हैं।जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए। इसमें सेना के दो जवान और एक जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हैं।
दरअसल, अनंतनाग जिले के गाडोल में 3 से 4 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना और पुलिस ने मंगलवार शाम संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। रात होने पर ऑपरेशन रोक दिया गया था। 13 सितंबर यानी बुधवार सुबह जब दोबारा तलाश शुरू की गई, तो आतंकियों ने घने जंगल में घात लगाकर घेराबंदी की और हमला किया। उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की। इसके चलते 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। मनप्रीत मोहाली के और मेजर आशीष पानीपत और भट कश्मीर के बडगाम के रहने वाले थे।
इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
सेना-पुलिस की संयुक्त टीम पर हमले के लिए लश्कर के रजिस्टेंस फोर्स ने जिम्मेदारी ली। यह आतंकी संगठन 2019 में वजूद में आया. यह पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक मोहरा है। आतंकी संगठन युवाओं को बहकाने और आतंकी संगठनों में शामिल करने का काम करता है।आमतौर पर पाकिस्तान से होनी वाली घुसपैठ के लिए इसी आतंकी संगठ को जिम्मेदार माना जाता है. हथियार तस्करी और ड्रग्स तस्करी के भी मामले हैं, जिसमें इस आतंकी संगठन को शामिल पाया गया है। आतंकी संगठन को इसी साल केंद्र सरकार ने बैन कर दिया था। इसका कमांडर शेख सज्जाद गुल बताया जाता है। सज्जाद एक नामित आतंकी है और जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग में शामिल रहा है।
कर्नल मनप्रीत सिंह के दादा और पिता भी रह चुके हैं सेना में
आतंकी हमले में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह अपने पीछे परिवार में पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं। उनका बड़ा बेटा 7 साल का है और बेटी ढाई साल की है। शहीद कर्नल का परिवार पंचकूला के सेक्टर-26 में रहता है। शहीद कर्नल की पत्नी जगमीत कौर शिक्षिका हैं। शहीद मनप्रीत सिंह के दादा और पिता भी सेना में रहे हैं। कर्नल मनप्रीत के दादा शीतल सिंह, उनके पिता लखमीर सिंह और चाचार रणजीत सिंह भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इनके पिता ने सेना से रिटायरमेंट लेने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी में काम किया था। पिता के निधन के बाद कर्नल मनप्रीत सिंह के छोटे भाई अपने पिता की जगह नौकरी करने लगे।
हुमायूं भट्ट को किया गया सुपुर्द-ए-खाक
आतंकी हमले में शहीद होने वाले डीएसपी हुमायूं भट्ट के शव को बुधवार देर शाम बडगाम के हुम्हामा में बुधवार देर रात सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। हुमायूं पुलवामा जिले के रहने वाले थे, लेकिन काफी समय से हुम्हामा में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि आतंकी हमले में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उनके मृत घोषित कर दियाष
तीन बहनों के इकलौते भाई के शहीद होने पर गांव में मातम
शहीद मेजर आशीष ढोंचक हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले थे। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार दोपहर बाद तक पैतृक गांव बिंझौल लाए जाने की संभावना है। तीन बहनों के इकलौते भाई के शहीद होने पर गांव में मातम पसरा है। आशीष के पिता लालचंद NFL से रिटायरमेंट के बाद सेक्टर-7 में किराए के मकान में रहते हैं।
Sep 14 2023, 13:08