पीएम मोदी का मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दौरा आज, चुनाव से पहले दोनों राज्यों को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात
#pm_modi_to_launch_schemes_worth_57000_crore_for_mp_and_chhattisgarh_today
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोनों चुनावी राज्य मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे जहां वो जनता को चुनाव से पहले करोड़ों की चुनावी सौगात देंगे।प्रधानमंत्री पहले मध्य प्रदेश के बीना पहुंचेंगे जहां वो बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश के अलग अलग जिलों में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं के साथ करीब 50 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।इसके बाद पीएम दोपहर बाद करीब 3 बजे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचेंगे।जहां विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे।
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रदेश में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के बीना रिफाइनरी परिसर में ‘बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र’ और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। इंदौर में दो आईटी पार्क और राज्यभर में छह नये औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां प्रधानमंत्री लगभग 6,350 करोड़ की कई रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी नौ जिलों में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला भी रखेंगे और एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड वितरित करेंगे।
एमपी और छत्तीसगढ़ के दौरे से पहले पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, ‘मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे।
बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समक्ष अपनी सरकार बचाने की चुनौती है। वहीं, छत्तीसगढ़ में उसकी कोशिश कांग्रेस को सत्ता से हटाकर फिर से अपनी सरकार बनाने की होगी।
Sep 14 2023, 13:07