जब श्रीलंका के राष्ट्रपति ने बंगाल की सीएम से पूछा- क्या आप 'INDIA' को लीड करेंगी? जाने ममता बनर्जी ने क्या दिया जवाब
#mamata_banerjee_met_sri_lanka_president_ranil_wickremesinghe_in_dubai
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुबई और स्पेन की 12 दिवसीय यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के क्रम में बंगाल की सीएम ने आज दुबई हवाई अड्डे पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की। इस दौरान ममता बनर्जी ने उन्हें नवंबर में स्टेट बिजनेस समिट के लिए आमंत्रित भी किया। निल विक्रमसिंघे ने ममता बनर्जी से पूछ लिया कि क्या वे विपक्षी इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने जा रही हैं। इस पर बनर्जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि यह पब्लिक पर निर्भर करता है। इसके बाद दोनों नेता मुस्कुराने लगे।
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निवेशकों को आकर्षित करने के लिहाज से दुबई और स्पेन की यात्रा पर हैं। पश्चिम बंगाल में 21-22 नवंबर को बिजनेस समिट है। ममता अपनी दुबई और स्पेन यात्रा के दौरान कई बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगी। इसी यात्रा के दौरान दुबई एयरपोर्ट पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से उनकी मुलाकात हो गई।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स (पहले ट्विटर) के जरिए बताया कि विक्रमसिंघे ने मुझे हवाई अड्डे के लाउंज में देखा। इसके बाद उन्होंने मुझे कुछ चर्चा के लिए बुलाया। मैं उनके अभिवादन से अभिभूत हो गई हूं। मैंने उन्हें कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 के लिए आमंत्रित भी किया है। ममता ने यह भी बताया कि विक्रमसिंघे ने उन्हें श्रीलंका का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया है। अपनी पोस्ट के साथ मुख्यमंत्री ने मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है।
इसी मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने ममता बनर्जी से पूछा कि क्या वह विपक्षी गठबंधन इंडिया का नेतृत्व करने वाली हैं। रानिल विक्रमसिंघे के इस सवाल पर पहले तो ममता मुस्कुरा गईं और उन्होंने कहा कि यह जनता पर निर्भर करता है। इसके बाद उन्होंने यह जरूर कहा कि हम सत्ता में आएंगे। ममता बनर्जी मंगलवार को दुबई पहुंची थीं। उन्होंने बुधवार को दुबई से स्पेन के लिए उड़ान पकड़ी।
Sep 13 2023, 19:39