लाल डायरी लहराकर राजनीतिक भूचाल लाने वाले कांग्रेस नेता राजेवेद्र गुढ़ा शिवसेना में शामिल, एकनाथ शिंदे ने ज्वॅाइन करवाई पार्टी
#rajasthan_former_minister_rajendra_gudha_joins_shiv_sena
राजस्थान में राजनीति ने एक बार फिर करवट बदली है। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले यहां की सियासत में बड़ा बदलाव आया है।अशोक गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री और लाल डायरी को लेकर राज्य की राजनीति में कांग्रेस सरकार के लिए बवंडर खड़ा करने वाले विधायक शिवसेना में शामिल हो गए।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुढ़ा को शिवसेना में शामिल कराया।
पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपने बेटे के जन्म दिन पर एक नई पारी की शुरूआत की। राजेंद्र गुढ़ा के बेटे शिवम गुढ़ा के जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे उदयपुरवाटी आए थे। लिबर्टी फार्महाउस पर आयोजित कार्यक्रम में राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना में शामिल हो गए।गुढ़ा में हुई जनसभा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राजस्थान और महाराष्ट्र शूरवीरों की धरती है। महाराष्ट्र में वीर शिवाजी और राजस्थान में महाराणा प्रताप बड़े योद्धा थे। राजस्थान के इस क्षेत्र से देश के सपूतों ने सेना में रहकर कुर्बानियां दी हैं। आज राजेंद्र गुढ़ा का शिवसेना में पदार्पण हुआ है। इससे महाराष्ट्र और राजस्थान की धरोहर का मिलन हुआ है। सीएम शिंदे ने राजेंद्र गुढ़ा को शपथ भी दिलाई।
शिंदे ने की गुढ़ा की तारीफ
शिवसेना में शामिल होने वाले राजेंद्र सिंह गुढ़ा की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “वो सच के लिए लड़ते हैं सत्ता के लिए नहीं। इसलिए इन्होंने सत्ता छोड़ दी, ठीक उसी तरह जिस तरह मैंने भी सच्चाई के लिए और बालासाहेब ठाकरे के विचारों और जनहित के लिए उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया था।
कौन है राजेंद्र गुढ़ा?
राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा के अंदर लाल डायरी दिखाकर अचानक से चर्चा में आए थे। राजस्थान की गहलोत सरकार की कैबिनेट से बर्खास्त किए जाने के बाद गुढ़ा ने 24 जुलाई को विधानसभा में लाल डायरी लेकर आए थे। उनकी ओर से यह दावा किया जा रहा था कि इस डायरी में सीएम गहलोत के खिलाफ आरोपों की पूरी जानकारी है। हालांकि तब उन्हें सदन से ही बाहर कर दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि लाल डायरी कांग्रेस के लोगों ने उनसे छीन ली थी।
Sep 09 2023, 15:58