/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी,सचिव Nawada
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी,सचिव


   

नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के मार्गदर्शन में आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा मनीष द्विवेदी के प्रकोष्ठ में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नवादा के साथ बैठक किया गया

जिसमें दिनांक 09.09.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के संबंध में आवश्यक प्रचार प्रसार के लिए निर्देश दिया गया। जिला सूचना पदाधिकारी, नवादा को निर्देष दिया गया कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया एवं अन्य माध्यमों से दिनांक 09.09.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में प्रचार प्रसार हो। 

  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए कुल 13 बेंचों का गठन किया गया है। बेंचों की स्थिति निम्नप्रकार निर्धारित की गयी है।

1. बेंच नं0 01, 02, 03 व्यवहार न्यायालय, नवादा के प्रथम तल पर पोक्सो कोर्ट इजलास में बनायी गयी है जिसमें जिला न्यायाधीष, एडीजे- दो तीन एवं आठ के एम0ए0सी0टी0 वादों का निष्पादन किया जाएगा।

2. बेंच नं0 04 - व्यवहार न्यायालय, नवादा के भूतल पर सी0जे0एम0 इजलास में बनायी गयी है जिसमें सीजेएम के न्यायालय के अपराधिक वाद एवं नवादा न्यायमंडल के सभी वन वाद, माप एवं तौल, श्रम वाद, सिविल वाद, किराया वाद, इजमेंट्री राईट, इनजन्कसन सूट, स्पेषिफिक परफोरमेंस सूट, बिजली वाद, जलवाद, भूअर्जन वाद, उपभोक्ता फोरम, राजस्व वाद तथा सर्टिफिकिट वादों का निष्पादन किया जाएगा।

3. बेंच नं0 05- व्यवहार न्यायालय, नवादा के भूतल पर पूर्वी भाग में सब जज प्रथम के इजलास में बनायी गयी है जिसमें ए0सी0जे0एम0 प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ के अपराधिक वाद तथा ग्राम कचहरी के वादों का निपटारा किया जायेगा।

4. बेंच नं0 06-व्यवहार न्यायालय, नवादा के द्वितीय तल पर पूर्वी भाग में ए0सी0जे0एम0 केबी के इजलास में बनायी गयी है जिसमें ए0सी0जे0एम0-5 तथा ए0सी0जे0एम0-6 के न्यायालय का वादों का निष्पादन किया जायेगा।

5. बेंच नं0 07- व्यवहार न्यायालय, नवादा के प्रथम तल के पूर्वी भाग में एस0डी0जे0एम0 के इजलास में बनायी गयी है जिसमें एस0डी0जे0एम0, हिरोफिनकाॅर्प लि0 तथा सोनाटा फायनंेस के वादों का निष्पादन किया जायेगा।

6. बेंच नं0 08, 09 - व्यवहार न्यायालय, नवादा के द्वितीय तल पर मुंसिफ के इजलास में बनायी गयी है जिसमें सिविल वाद, अन्य न्यायालय के वाद तथा प्रतीक सागर जे0एम0 प्र0 श्रे0, रिक्त न्यायालय श्री दिवाकर कुमार तथा मिस कीर्ति प्रसाद के न्यायालयों के वादों का निष्पादन किया जायेगा।

7. बेंच नं0 10- व्यवहार न्यायालय, नवादा के प्रथम तल पर पुर्वी भाग में एडी0जे0 तीन के इजलास में बनायी गयी है जिसमें श्री अनुभव रंजन जे0एम0 प्र0श्रे0 तथा सियाश्रूर्ति के न्यायालयों के वादों का निष्पादन किया जायेगा।

8. बेंच नं0 11- व्यवहार न्यायालय, नवादा के द्वितीय तल पर एडीजे0 अष्टम के इजलास में बनायी गयी है जिसमें मिस अनामिका कुमारी जे0एम0 प्र0श्रे0 के न्यायालयों के वादों का निष्पादन किया जायेगा।

9. बेंच नं0 12- व्यवहार न्यायालय, नवादा के द्वितीय तल पर पष्चिमी भाग में मुंसिफ के इजलास में बनायी गयी है जिसमें मिस सोनल सरोहा जे0एम0 प्र0श्रे0 के न्यायालयों के वादों का निष्पादन किया जायेगा।

10. बेंच नं0 13- व्यवहार न्यायालय, नवादा के द्वितीय तल पष्चिमी भाग में एसीजेएम तृतीय के इजलास में बनायी गयी है जिसमें श्री रोहित अमृतांषु जे0एम0 प्र0श्रे0 तथा मिस रिचा राज जे0एम0प्र0श्रे0 के न्यायालयों के वादों का निष्पादन किया जायेगा।

11. व्यवहार न्यायालय, नवादा के भूतल पर पूर्वी भाग में पी0एन0बी0 बीएसएनएल ऋण तथा पष्चिमी भाग में एसबीआई, एसबीआई कृषि वादों का निपटारा किया जायेगा।

12. व्यवहार न्यायालय नवादा के भूतल पर मोटरसाईकिल स्टैण्ड में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के बैंकऋण वादों का निपटारा बेंच नं0 03 से किया जाएगा।

13. व्यवहार न्यायालय, नवादा के प्रथम तल पर बरामदा में सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ बड़ौदा, इंडियन बैंक (इलाहाबाद), केनरा बैंक, इंडियन ओभरसीज बैंक, यूको बैंक, आई0डी0बी0आई0, यूनियन बैंक, उत्कर्ष बैंक, बंधन बैंक, भूमि विकास बैंक एवं अन्य बैंक ऋण वादों का निपटारा किया जायेगा।

24 घंटे के अंदर 25 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी


   

श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 07 सितम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,

साईबर क्राईम में 01, हत्या के प्रयास में 11, शराब कांड में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 11 कुल 25 गिरफ्तारियां हुई हैं। वारंट के निष्पादन की संख्या 48 किया गया। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 579 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 10 हजार रूपया वसूला गया है।

   पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है।

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

जिलाधिकारी ने ककोलत जलप्रपात का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्दश

नवादा :- जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने आज गोविन्दपुर प्रखंड स्थित ककोलत जलप्रपात का औचक निरीक्षण किये। उन्होंने डीएफओ संजीव रंजन को निर्देश दिये कि यथाशीघ्र ककोलत जलप्रपात का निर्माण कार्य पूर्ण करायें जिससे पर्यटकों के लिए खोला जा सके। जिलाधिकारी ने पहाड़ के उपर जाकर नैसर्गिक रूप से गिरते हुए जलप्रपात का अवलोकन किये। 

  

उन्होंने डीएफओ को गुणवत्ता के साथ निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूर्ण कराने के लिए कई आवश्यक निर्देष दिये। ककोलत जलप्रपात को आधुनिक ढ़ंग से सुसज्जित किया जा रहा है। जहां पर्यटकों के लिए सभी प्रकार की आधारभूत की सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्य प्रवेश द्वार को भव्य और आकर्षक ढ़ंग से निर्माण किया गया है। 

      

जिलाधिकारी ने दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त को निर्देश दिये कि जिला परिषद के द्वारा संचालित गेस्ट हाउस को भी आधुनिक रूप दें। रंग-रोगन कराकर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा पर्यटकों के लिए सुलभ करायें। ककोलत जलप्रपात तक पहुंचने के लिए सम्पर्क पथ को बेहतर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

विश्व फिजियोथेरापी दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में फिजियोथेरापी केन्द्र का हुआ शुभारम्भ, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

नवादा :- आज विश्व फिजियोथेरापी दिवस के शुभ अवसर पर सदर अस्पताल नवादा में आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा एवं दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से फीता काटकर फिजियोथेरापी केन्द्र का शुभारम्भ किये। सिविल सर्जन चैम्बर के पास पांच बेड का फिजियोथेरापी केन्द्र में सुव्यवस्थित किया गया है। 

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि वांछित रोगियों को ईलाज की बेहतर सुविधा देना सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन ने बताया कि इसके माध्यम से बिना दवा के दर्द मुक्त किया जा सकेगा। फिजियोथेरापी केन्द्र के माध्यम से कई प्रकार के रोगों का ईलाज संभव हो सकेगा। डॉ. विकास कुमार ने कहा कि इसके माध्यम से कई बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है। अर्थराईटीस की समस्या का भी समाधान हो सकेगा। 

    

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन के चैम्बर में सदर हॉस्पीटल में ईलाज से संबंधित चलायी जा रही सुविधाओं का फिडबैक प्राप्त किये। उन्होंने कहा कि, रोस्टर के अनुसार डॉक्टर अपने ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होकर रोगियों का ईलाज कराना सुनिश्चित करें। हॉस्पीटल मैनेजर को कार्य कलाप में अपेक्षित सुधार लाने का नसीहत दिया गया। सभी प्रकार के ईलाज की सुविधा रोगियों को प्रदान करना सुनिश्चित करें। 

  

सिविल सर्जन ने कहा कि प्रतिदिन एक हजार से बारह सौ रोगियों का ईलाज ओपीडी के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाॅस्पीटल में सभी प्रकार की दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 

    

जिलाधिकारी ने डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस वार्ड में 10 बेडों पर सभी प्रकार के आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। अभी जिले में डेंगू मरीजों की संख्या नहीं है। लेकिन मरीजों की सुविधा के लिए डाॅक्टर, स्वास्थ्य कर्मी आदि को तैयार रहने का निर्देष दिया गया। 

   

इस अवसर पर अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सिविल सर्जन डॉ. राम कुमार प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, सदर हॉस्पीटल उपाधीक्षक, डीपीएम के साथ डॉ. और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

पूरे परिवार को बंधक बनाकर हथियार के बल पर नगद व जेवरात सहित लाखों रुपये की संपत्ति लूट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नवादा :- जिले के रजौली में बड़ी घटना हुई है जहां अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह करीब 5:00 बजे हथियार के बल पर एक घर मे घुसकर घंटों उत्पात मचाया और लगभग 7 लाख रुपये की संपत्ति लूट लिया। रजौली बाईपास स्थित एक आवास में यह घटना हुई। 

हथियार बंद अपराधियों ने एक घर मे घुसकर हथियार के बल पर गृह स्वामी सहित उनके परिजनों को बंधक बनाकर नकदी समेत सोना_चांदी के जेवरात आदि कुल 7 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति लूट कर ले गए। 

गृहस्वामी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मैं सोया हुआ था। मेरी पत्नी घर में झाड़ू लगा रही थी। उसी समय करीब आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। एक अपराधी मेन गेट पर रहे और बाकी के चार अपराधियों ने अंदर प्रवेश कर मुझे उठाया और पत्नी सहित बच्चों को बाथरूम में बंद कर दिया। फिर घर मे रखे नकदी सहित लगभग 7 लाख रुपये मूल्य के सामान को लूट कर ले गए। 

जाते जाते अपराधियों ने धमकी दिया कि अगर सूचना पुलिस को दिया तो गोली मार देंगे। उन लोगों ने बाहर से मेन गेट को बंद कर दिया। जब मैं बाथरूम के खिड़की से आवाज दिया तब आसपास के लोग आये और घर का दरवाजा खोला फिर बाथरूम का भी दरवाजा खोला। उसके बाद जब देखा तो सारा सामान लेकर सभी अपराधी भाग चुके थे। तत्काल, घटना की सूचना पीड़ित सुमन सिंह पिता गया प्रसाद सिंह द्वारा रजौली थाना को दिया गया। 

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन छानबीन की। पास में रहे पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बहुत जल्द अपराधियों को पकड़ा जायेगा। फिलहाल, इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में हैं। अहले सुबह घटना को इस प्रकार से अंजाम देना अपराधियों के बढ़ते मनोबल को दर्शाता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

एक वर्ष से फरार नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

नवादा :- विगत एक वर्ष से फरार नाबालिग के साथ दुष्कर्म एवं जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को नवादा पुलिस ने गिरफ़्तार है।

अकबरपुर थाना अंतर्गत दीपक कुमार गृह अतिचार कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म एवं जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर महिला उत्पीड़न के अभियुक्त है। 

जो पिछले एक वर्ष से गिरफ़्तारी के भय से फ़रार था। पुलिस इनकी गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी कर रही थी।

अंततः गुप्त सूचना एवं निरंतर छापामारी के तहत अभियुक्त को रोहतास से गिरफ़्तार किया गया। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

मटर बीज नहीं मिलने से नारदीगंज के किसानों में आक्रोश*

नवादा - नारदीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित क़ृषि कार्यालय में मटर बीज वितरण किया जा रहा है। इस दौरान कई किसानों ने मटर बीज नहीं मिलने पर नाराजग़ी व्यक्त किया। 

नारदीगंज के किसान दयानंद पासवान, कहुआरा के कंचन कुमारी,पसई के जयनन्दन पासवान,गया देवी, सैदपुर के अरुण यादव, गोतरायन के धर्मेन्द्र कुमार समेत अन्य लोगों की शिकायत है कि हमलोग मटर बीज लेने कृषि कार्यालय पहुंचे, लेकिन हमलोगों को बीज उपलब्ध नहीं कराया गया।

बीज वितरण में काफी अनियमितता बरती जा रही है। चहेते लोगों के बीच बीज वितरण कर दिया जाता है।मनमाने तरीके से बीज वितरण होता है।

वही नारदीगंज पंचायत के मुखिया रणविजय पासवान कहते हैं कि बीज वितरण में विभाग के माध्यम से मुखिया को जानकारी नहीं दी जाती है।बिना सूचना के बीज वितरण होता है।बीज वितरण में काफी धांधली है।बिचौलिए हावी बने हुए हैं,जो गम्भीर विषय है।

इधर,बीएओ शशिभूषण झा कहते हैं कि आरोप निराधार है। विभाग के माध्यम से 40 किंवटल मटर बीज उपलब्ध कराया गया था।सभी किसानों के बीच वितरण कर दिया गया है। पुनः दो तीन दिन के अंदर मटर बीज उपलब्ध होगी ,तो वंचित किसानों के बीच वितरण कर दिया जायेगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा में डॉक्टर ने इलाज कराने आई महिला को बेहोशी का इंजेक्शन देकर किया दुष्कर्म, थाने मे मामला दर्ज

नवादा – जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट चिकित्सक द्वारा बेहोशी का सुई देकर इलाज कराने आई एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। 

इस मामले को लेकर नवादा पुलिस कार्यालय से बातचीत में बताया गया कि सूचना मिली कि कौआकोल की एक महिला ने एक प्राइवेट डॉक्टर पर इलाज के बहाने बलात्कार करने का आरोप लगाया है। 

पुलिस कार्यालय नवादा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अविलंब घटना की प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज की गई। 

घटना के बाद से अभियुक्त फरार है। वहीं उसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी लगातार जारी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरूक

     

श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी, नवादा के आदेश के आलोक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला के चयनित महादलित टोले में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है। आज सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उत्कृष्ट कलाकारों के माध्यम से असंगठित मजदूर, मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, बृद्ध माता-पिता को भरण पोषण का अधिकार, बुनियाद केन्द्र, वस्त्र वितरण योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया

   

  

 टीम के कलाकारों ने गीत-संगीत, हास्य-परिहास एवं नृत्य के द्वारा लोगों को अपने तरफ आकर्षित किया और सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि अलग-अलग रहकर अकेले किसी भी काम को हम आगे नहीं बढ़ा सकते हैं। एक पर एक ग्यारह बनकर हम जरूर सफलता पायेंगे। उसके लिए हमें यूनियन बनाना होगा और उसका एक नाम देकर तन मन से काम करना होगा तभी हमलोग को सफलता मिलेगी। 

     

  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत एक लाख रूपये प्रोत्साहन अनुदान के रूप में तीन वर्षों के लिए फिक्स डिपोजिट के माध्यम से अनुदान राशि दिया जाता है। इसमें दो अन्य जातियों के बीच अन्तर्जातीय विवाह करने वाले पुरूष या स्त्री को दिया जाता है। 

इसमें आवश्यक दस्तावेदज आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता, संयुक्त फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विवाह निबंधन प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और शपथ पत्र वर और वधु दोनो को सहायक, निदेषक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कार्यालय में देना होता है। मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अन्तर्गत स्त्री या पुरूष में से एक व्यक्ति निःशक्त होने पर एक लाख रूपये प्रोत्साहन अनुदान के रूप में तीन वर्षों के लिए फिक्स डिपोजिट के माध्यम से अनुदान दिया जाता है। इसमें दिव्यांग स्त्री का उम्र 18 या उससे अधिक एवं दिव्यांग पुरूष का उम्र 21 या उससे अधिक तथा 40 प्रतिसत या इससे अधिक के निःशक्त स्त्रीध्पुरूष को लाभ दिया जाता है। इसके लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता, संयुक्त फोटो, निवास प्रमाण पत्र, विवाह निबंधन प्रमाण पत्र, शपथ पत्र वर वधु दोनों को सहायक, निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कार्यालय में देना होता है।

  

 वृद्ध माता-पिता को भरण-पोषण का अधिकार अन्तर्गत बिहार माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण नियमावली 2012 के तहत् अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से भरण-पोषण संबंधी आदेश पारित किया जाता है। इसमें यदि संतान द्वारा वृद्ध माता-पिता का भरण पोषण नहीं किया जा रहा हो तो आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता, निवास प्रमाण पत्र, विवाह निबंधन प्रमाण पत्र, शपथ पत्र अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय या परिवार न्यायालय में जमा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

  

 सरकार की योजनाओं के बारे में जानकर लोगों को खुशी हुई और उन्होंने नाटक, गीत और नृत्य के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर कला जत्था टीम को सराहा और धन्यवाद दिये। 

   

  

 नारायण युवा, कला जत्था, मसोढ़ी, पटना द्वारा आज पकरीबरावां प्रखंड में प्रखंड बाजार पकरीबरमा, बुधौली पंचायत में महादलित टोला देवड़ा एवं कोनंदपुर पंचायत में महादलित टोला थालपोस में प्रदर्षन किया गया। कला जत्था ग्रामीण गौरव विकास दूत के द्वारा मेसकौर प्रखंड के बारत पंचायत में लालु नगर, रसलपुरा पंचायत में महादलित टोला रसलपुरा एवं मेसकौर पंचायत में महादलित टोला मेसकौर में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। कलाकार का नाम- आशा कुमारी, ममता सिंह, जयप्रकाष शर्मा, गौतम कुमार मनीष महुआ, जितेन्द्र कुमार, अरूण कुमार, नन्दु राजवंशी, संतोष राजपुत एवं आदित्य पाण्डेय के द्वारा प्रदर्शन किया गया।

नवादा :- प्रखंड कार्यालय के समीप सरपंच और पंचायत सदस्यों ने दिया एक दिवसीय धरना

मेसकौर प्रखंड के सभी 10 पंचायत के सरपंच और पंचायत सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय के समीप 11 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष गीता देवी एवं संचालन मेसकौर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बिरेंद्र कुमार ने किया।

बताया गया कि कुंभकरण की नींद में सोई बिहार सरकार को जगाना होगा और सरपंच और पंच सदस्यों को अधिकार देना होगा जिस तरह सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों को विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव में देने का अधिकार प्राप्त है। वह अधिकार हम लोगों को भी मिलनी चाहिए क्योंकि हम सभी जनप्रतिनिधियों को भी जानता ने हीं चुन कर भेजा है।

सरपंच एवं पंच सदस्यों के मासिक वेतन में भी वृद्धि करना होगा। लड़ाई लड़ने के  लिए तैयार हैं। मौके पर आकरी पंचायत के सरपंच धर्मेंद्र शर्मा, मेसकौर पंचायत के सरपंच सोनिया कुमारी, बीसीयात पंचायत के सरपंच रामजीवन दास, शाहबाजपुर सराय पंचायत के सरपंच राजेंद्र राजवंशी, उपसरपंच राजेश भारती, सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!