बाल विकास परियोजना कार्यालय, जहानाबाद में मनाया गया पोषण सप्ताह, दी गई कई अहम जानकारी
जहानाबाद - बाल विकास परियोजना कार्यालय, जहानाबाद में पोषण सप्ताह मनाया गया।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बाल विकास परियोजना कार्यालय में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओ,सहायिकाओं एवं अन्य महिलाओं के बीच कुपोषण मुक्त एवं स्वस्थ समाज बनाने, सही पोषण के लिए खान पान में मोटे अनाज को प्राथमिकता, गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल , इत्यादि की जानकारी दी गई।
इस बीच हब एवं वन स्टॉप सेंटर के क्रियाकलापों की भी पूरी जानकारी दी गई। महिलाओं के बीच वन स्टॉप सेंटर का मोबाइल नंबर 9771468014 की जानकारी दी गई ताकि हिसा से पीड़ित महिलाएं अपनी समस्या का समाधान करा सकें। पोषण अभियान में उपस्थित महिलाओं को सही पोषण के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जहानाबाद के द्वारा शपथ ग्रहण भी करवाया गया।
उक्त कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सुचिस्मिता पद्म,वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रशासक , ज्योत्सना कुमारी,केस वर्कर अजुषा कुमारी,हब के कर्मी शैलेश कुमार उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 06 2023, 13:23