जिले के बाल विद्या मंदिर में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह
जहानाबाद भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर जहानाबाद जिले के अंतर्गत बाल विद्या मंदिर जहानाबाद के प्रांगण में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।
इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वही विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार के द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया l
विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन हम सभी शिक्षकों के आदर्श है। हमें उनके किए गए कार्यों से हमेशा मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए। क्योंकि शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है विद्यालय एवं समाज के बीच की कड़ी होने के कारण शिक्षक की समाज निर्माण में अहम भूमिका होती हैl सभी विद्यालय परिवार एक अच्छे शिक्षक के कर्तव्य को निर्वहन करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं l
उक्त मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य कंचन माला कुमारी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे l
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 05 2023, 20:02