*9 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अदालत को लेकर सारी तैयारी पूरी, जहानाबाद में 9 अरबल में 5 न्याय पीठ का हुआ गठन
जहानाबाद - 9 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत मामले के निपटारे को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर जहानाबाद न्याय मंडल में कुल 14 न्याय पीठ का गठन किया गया है। उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश कुमार पांडे ने दी है।
उन्होंने बताया कि जहानाबाद स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार 9 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले को निपटारे को लेकर नौ न्याय पीठ का गठन किया गया है। जबकि अरबल अनुमंडल न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले को निपटारे को लेकर पांच न्याय पीठ का गठन किया गया है।
बताया कि जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय मोतीस कुमार सिंह ए डीजे दो जावेद अहमद खान ए डीजे तीन राजेश कुमार वर्मा सब जज रंजीत कुमार सबजज एक अमरजीत कुमार सबजज चार कुलदीप न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनीश कुमार वैभव कुमार और आलोक कुमार को न्यायपीठ का पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है।
जबकि अरवल अनुमंडल न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निपटारे के लिए एसीजेएम रणधीर कुमार विभूतिभूषण एसडीजेएम मनोज कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ईश्वर चंद्र अकेला ,उर्मिला आर्य को पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि प्रत्येक पीठ में एक-एक पैनल अधिवक्ता को न्यायिक कार्य में सहयोग के लिए लगाया गया है।
बताते चले की राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह के आधार पर सुलहनीय आपराधिक मामलों एन आई एक्ट से संबंधित बैंक लोन मोटर दुर्घटना दावा भूअर्जन टेलीफोन बिल जलकर श्रम कानून दांपत्य विवाद से संबंधित एवं ग्राम कचहरी राजस्व मामले एवं सिविल से संबंधित अन्य मुकदमों का निपटारा किया जाएगा।
प्राधिकार के सचिव ने बताया कि इसको लेकर सभी पक्षकारों को सूचना भेज दी गई है ।उन्होंने पक्षकारों से लोक अदालत में बढ़-चढ़कर भाग लेने और अपने मामलों के निपटारे में सहयोग करने का अनुरोध किया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 05 2023, 19:59