वीरेन्द्र सहवाग ने भी कि “इंडिया” की जगह “भारत” लिखने की वकालत, जाने बीसीसीआई से की क्या मांग?
#sehwagdemandedtowritebharatonjerseyofindian_team
भारत बनाम इंडिया विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि 18 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक मोदी सरकार द्वारा बुलाए जा रहे संसद के विशेष सत्र में हमारे देश का नाम सिर्फ ‘भारत’ रखने वाला संविधान संशोधन लाया जाएगा, यानी ‘India’ को हटा दिया जाएगा। एक तरफ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से लेकर तृणमूल कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। वहीं इस विवाद में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग लकी भी एंट्री हो गई है।वीरेंदर सहवाग ने बीसीसीआई से टीम इंडिया की जर्सी पर ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखने की मांग की है।यही नहीं सहवाग ने कहा कि इंडिया नाम अंग्रेजों का दिया हुआ है।
सहवाग ने एक्स पर लिखा, ''मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे। हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है और हमारे मूल नाम 'भारत' को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है। मैं बीसीसीआई और जय शाह से आग्रह करता हूं कि वह सुनिश्चित करें कि इस विश्व कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत हो।''
सहवाग ने दिए कई उदाहरण
एक अन्य ट्वीट में, सहवाग ने बताया कि कैसे नीदरलैंड ने 1996 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने आधिकारिक नाम के रूप में ‘हॉलैंड’ का इस्तेमाल किया था और बर्मा ने भी वापस अपना नाम म्यांमार कर दिया था। उन्होंने लिखा, “1996 के वर्ल्ड कप में, नीदरलैंड भारत में वर्ल्ड कप में हॉलैंड के रूप में खेलने आया था। 2003 में जब हम उनसे मिले, तब वे नीदरलैंड थे और अब भी वही हैं। बर्मा ने अंग्रेजों द्वारा दिया गया नाम वापस बदलकर म्यांमार कर दिया है। और कई अन्य लोग अपने मूल नाम पर वापस चले गए हैं।
अमिताभ ने भी किया “भारत” का समर्थन
इसी तरह अमिताभ बच्चन ने भी अपनी ‘T 4759’ नामक ट्वीट में भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वाला इमोजी लगाया और लिखा, “भारत माता की जय।” इससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन भी देश का नाम सिर्फ ‘भारत’ रखे जाने और ‘India’ हटाए जाने से खुश हैं।
Sep 05 2023, 17:49