*उदयनिधि स्टालिन को आचार्य परमहंस की धमकी पर भड़के प्रियंक खड़गे, कहा-आपमें और कट्टरपंथियों में क्या अंतर*
#priyankkhargereactiononayodhyaseerparamhansacharyadeath_threat
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ बीजेपी नेताओं की तरफ से उदयनिधि के बयान पर बीजेपी हमलावर है, वहीं दूसरी तरफ अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने उदयनिधि का सिर कलम कर लाने पर इनाम की घोषणा की है।संत परमहंस आचार्य ने उदयनिधि स्टालिन का सिर कलम करने पर 10 करोड़ रुपये का इनाम देने का एलान किया है। इसपर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने आपत्ति जाहिर की है।
अयोध्या के संत परमहंस आचार्य की जान से मारने वाली धमकी के बाद कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खड़गे ने कहा कि अगर ऐसे किसी को जान से मारने की धमकी देते रहेंगे, तो उनमें और दूसरे कट्टरपंथियों में क्या फर्क रह जाएगा।
प्रियांक खरगे ने कहा कि भारत की यही खूबसूरती है कि यहां हर किसी को हर मुद्दे पर बोलने की आजादी है। लेकिन फिर भी लोगों की भावनाओं को देखना चाहिए। अगर आप जान से मारने की धमकी देने जा रहे हैं या कुछ भी कहने वाले पर 10 करोड़ रुपये का इनाम रखेंगे तो आपमें और अन्य कट्टरपंथियों में क्या अंतर है? उन्होंने कहा कि मैं बस यही कहना चाहता हूं कि क्या उनका धर्म दया और समानता नहीं सिखाता।
डेंगू और मलेरिया से की थी सनातन धर्म की तुलना
उदयनिधि ने एक सभा के दौरान सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। उन्होंने कहा था, कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जाता है, बल्कि उन्हें जड़ से खत्म किया जाता है। सनातन धर्म भी ऐसा ही है, जिसका विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे जड़ से खत्म करना चाहिए।
क्या कहा था उदयनिधि ने
उदयनिधि के सनातन धर्म वाले बयान के बाद से ही वह विवादों में घिरे हुए हैं। भाजपा, हिन्दू संगठन और साधु-संतों ने उनके बयान का कड़ा विरोध किया है। इसी बीच, अयोध्या में तपस्वी छावनी मंदिर के मुख्य पुजारी परमहंस आचार्य ने सोमवार को कहा जो कोई भी स्टालिन का सिर कलम करके, मुझे लाकर देगा, मैं उसे 10 करोड़ रुपये का इनाम दूंगा। अगर किसी में स्टालिन को मारने की हिम्मत नहीं है तो मैं खुद उसे ढूंढकर उसे मार डालूंगा।
Sep 05 2023, 15:57