कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं -- डॉ इंदु कश्यप
जहानाबाद - आज दिनांक 4 सितंबर 2023 को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जहानाबाद में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा विभाग) मीनू कुमारी। (अकाउंटेंट) रवि रंजन सहाय। का विदाई -सह- सम्मान समारोह जिला अंतर्गत सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका एवं कर्मियों द्वारा किया गया तथा नए कार्यक्रम पदाधिकारी नैनिका कुमारी का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद श्रीमती इन्दू कश्यप ने कहा कि शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में छात्राएं भी आगे बढ़ रही है। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का अहम योगदान है। इसमें छात्राओं को अनुशासन में रहकर अच्छी शिक्षा, खेलकूद, जुड़े- कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे छात्राएं शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक रूप से मजबूत होकर आगे बढ़ती है।
जबकि ट्रांसफर हुए कार्यक्रम पदाधिकारी मीनू कुमारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत सभी कर्मी- शिक्षिका का सहयोग सकारात्मक रहा। सभी ने मिलजुल कर कस्तूरबा गांधी में अच्छे से कम किया। मैं जहां भी रहूंगी जितना संभव होगा हमेशा जहानाबाद को मदद करूंगी तथा छात्राओं को मैं बताना चाहती हूं यह विद्यालय प्लस टू तक हो चुका है आगे की पढ़ाई आप यहां अनुशासित पूर्वक रहकर करें और स्वयं के साथ-साथ अपने माता-पिता एवं जहानाबाद का नाम रौशन करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्डन -सह- शिक्षिका प्रियंका कुमारी। संचालन आभा कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन संसाधन शिक्षक आशुतोष कुमार ने किया।
मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी प्रखंड से शिक्षिका और कर्मी विदाई समारोह में उपस्थित होकर मीनू कुमारी के अच्छे कार्यकाल के लिए आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया। छात्राओं ने विदाई गीत गाकर समारोह को भावुक कर दी। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 05 2023, 13:37