अमेरिका में टूथपेस्ट, डियो और चॉकलेट पर क्यों लगे ताले? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
#toothpastedeoandchocolatesareunderlockinus
अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी है। अमेरिका उन देशों में जहां की प्रति व्यक्ति आय दुनिया में सबसे ज्यादा है।बावजूद अमेरिका में इन दिनों रिटेल की प्रमुख शॉप्स पर रोजमर्रा के काम में आने वाली चीजों जैसे चॉकलेट, वॉशिंग पाउडर, टूथपेस्ट, डियोड्रेंट जैसी चीजों को लॉक करके रखा जा रहा है।इसकी वजह वहां बढ़ती महंगाई के बीच दुकानों में चोरी और शॉपलिफ्टिंग के मामलों में इजाफे को बताया जा रहा है।
अमेरिका जैसे अमीर देश में रिटेल स्टोर अपने यहां टूथपेस्ट, चॉकलेट, वाशिंग पाउडर और डिओडोरेंट जैसे रोजमर्रा के उत्पाद को ताले में बंद कर रहे हैं।दरअसल, अमेरिका में इन दिनों दुकानों में इतनी ज्यादा चोरियां होने लगी हैं कि अब ऐसी चीजों को भी ताले में रखा जा रहा है। खास वजह यह है कि 'कॉस्ट आफ लिविंग' यानी रहने खाने पर होने वाले खर्च के बढ़ने की वजह से लोग रिटेल शॉप्स से ऐसे सामानों की चोरी तक करने से बाज नहीं आ रह हैं। बढ़ती महंगाई का असर उपभोक्ताओं पर पड़ने लगा है। हाल में देश के कई हिस्सों में फ्लैश रॉब की घटनाएं बढ़ी हैं। इसमें बदमाशों के एक गिरोह दुकान में घुसता है और फटाफट सारा सामान लूटकर भाग जाता है।
प्रमुख रिटेल स्टोर चेन वॉलमार्ट और टारगेट, दवा स्टोर चेन सीवीएस और वालग्रीन्स के साथ-साथ होम इम्प्रूवमेंट फर्म होम डिपो और जूते बेचने वाली कंपनी फुट लॉकर, उन कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने स्टोर्स पर चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है।
स्टोर्स में चोरी और हिंसा की घटनाएं बढ़ीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 अगस्त का लॉस एंजिलिस में मास्क लगाए 30 लोग एक दुकान में घुसे और वहां से करीब 300,00 डॉलर का सामान चुरा लिया। पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने गार्ड पर बियर स्प्रे छिड़का और दुकान में घुस गए। उन्होंने दुकान से लग्जरी आइटम्स को चुराया। इसी तरह वॉलमार्ट और टारगेट को भी निशाना बनाया है। दवा की दुकानों को भी नहीं बख्शा गया है। सीवीएस और वॉलग्रीन्स जैसे ड्रगस्टोर्स में भी लूटपाट की वारदातें हुई हैं। होम इम्प्रूवमेंट फर्म होम डिपो और फुटवियर सेलर फुट लॉकर के स्टोर्स में भी चोरी और हिंसा की घटनाएं हुई हैं।
चोरी के कारण बंद हो रहे स्टोर
वालग्रीन्स ने चोरी के कारण 2021 में पांच सैन फ्रांसिस्को स्टोर बंद कर दिए, जबकि वॉलमार्ट ने इस साल चार शिकागो आउटलेट बंद कर दिए, आधिकारिक तौर पर लाभ में कमी के कारण। उन्होंने कहा, ‘इस साल कमी थोड़ी बढ़ी है। वॉलमार्ट के मुख्य वित्तीय अधिकारी जॉन रेनी ने कहा, हम नहीं चाहते कि यह स्पष्ट रूप से बढ़े क्योंकि इससे कीमतें बढ़ सकती हैं।
Sep 05 2023, 10:07