नवादा :- अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान किसानों ने बस्ती बिगहा में किया शांतिपूर्ण सड़क जाम
संवाद सूत्र,नारदीगंज:प्रखंड नारदीगंज में अनियमित बिजली की आपूर्ति एवं लो वोल्टेज की समस्या से लगातार प्रखंड वासी जूझ रहे हैं।इस समस्या को समाधान को लेकर सोमवार को राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 पर बस्ती बिगहा बाजार में लोगों ने सड़क जाम किया।
सुबह तकरीबन आठ बजे से जाम शरू हुआ।जो तक़रीबन एक बजे तक रहा। सड़क जाम रहने से वाहनों का परिचालन बंद हो गया।इस दौरान ओड़ो,कोसला, भेलू बिगहा, महादेव बिगहा, जनपुरा, पसई,खुशहाल बिगहा समेत कई गांव के ग्रामीण व किसान सड़क पर दरी व बैरियर लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से सड़क जाम कर नियमित तरीके से बिजली आपूर्ति करने करने की मांग
पर अड़े रहे। इस दौरान ओड़ो के राजेन्द्र सिंह, महादेव बिगहा के कैलाश प्रसाद यादव, धीरज कुमार,कोसला के संतोष कुमार,खुशहाल बिगहा के राजाराम सिंह, जनपुरा के कृष्ण मुरारी सिंह,पसई के बीरेन्द्र सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण व किसान इकट्ठा होकर बिजली की नियमित आपूर्ति की मांग की आवाज को बुलंद किया। सूचना पर बीडीओ रंजीत कुमार, राजस्व पदाधिकारी अर्चना कुमारी, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे, और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में लगे रहे,लेकिन लोग बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को सड़क जाम स्थल पर आने की मांग करते रहे,ताकि लोगों को निर्बोध तरीके से बिजली की आपूर्ति हो सकें।इधर , हिसुआ विधायक नीतू देवी को भी सड़क जाम का सामना करना पड़ा।किसानों का कहना है कि 24 घंटे में महज एक या उससे अधिक दो घंटे भी निर्बोध ढंग से हम लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। लिहाजा आम से लेकर खास उपभोक्ता बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
कहते हैं कि एक माह से लगातार लो वोल्टेज की समस्या व अनियमित बिजली की आपूर्ति से प्रखंड के उपभोक्ताओं व किसान सहित पूरा प्रखंड वासी परेशान है। किसान कहते हैं कि लो वोल्टेज के कारण समरसेबल नहीं चल रहा है जिसके कारण लोग बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज हो रहे हैं। कहा गया आलम यह है कि बिजली 24 घंटे में कुछ ही मिनट मिलता है, एक तरफ बिजली की आंखमिचोली दूसरी तरफ भीषण गर्मी से भी लोग परेशान हैं। वही बस्ती बिगहा के दुकानदार व स्थानीय लोग कहते हैं कि घर में बिजली उपकरण भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोगों में ओड़ो निवासी राजेन्द्र सिंह,जनपुरा निवासी कृष्ण मुरारी सिंह,कोसला निवासी संतोष कुमार, खुशहाल बिगहा निवासी राजाराम सिंह,महादेव बिगहा निवासी कैलाश
प्रसाद यादव समेत अन्य लोग हिसुआ थाना पहुंचे, जहां बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता यासिर,सहायक विधुत अभियंता लोकनाथ प्रसाद,जेई प्रमोद कुमार से वार्ता कर बिजली की समस्या को समाधान करने का अनुरोध किया, लोगों ने नियमित बिजली आपूर्ति करने की मांग की,कहा गया दिन में नियमित रूप से दो दो घण्टे और रात में एक एक घण्टे बिजली की आपूर्ति हो की मांग रखी गई।
तब बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नवादा मुख्यालय से हिसुआ तक 33000 तार बदलने की आवश्यकता है ,यह तार काफी जर्जर हालत में है,एवं खनवां से हिसुआ सव स्टेशन तक 33000 हजार नया तार का प्रस्ताव मुख्यायल में भेजा जा चुका है। साथ ही अधिकारियों ने कहा कि एक फीटर में सुचारू रूप से किसानों को 10 घंटे बिजली मिलेगी। वैसे कृषि कार्य को लेकर अत्यधिक लोड रहने के कारण बिजली आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो जाती है
,क्योंकि वर्षा नहीं होने से किसान अपने खेतों का पटवन बिजली के माध्यम से कर रहे हैं। बिजली की समस्या के समाधान के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम को हटाया,तब कही जाकर वाहन का परिचालन शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस लिया।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
Sep 04 2023, 21:31