नुक्कड नाटक के माध्यम से ई-श्रम कार्ड के बारे में कला जत्था के टीम ने लोगों को किया जागरूक
नवादा - जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में नवादा जिले के चयनित महादलित टोला में कला जत्था टीम के द्वारा असंगठित मजदूर एवं सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
आज कला जत्था के टीम- के द्वारा सिरदला प्रखंड के चैंकिया पंचायत में हेमजा भारत, खनपुरा पंचायत में परावपुर एवं सिरदला प्रखंड में महादलित टोला सिरदला में एवं टीम-बी. के द्वारा काशीचक प्रखंड में बेलड़ पंचायत में महादलित टोला भट्टा, विरनामां पंचायत में महादलित टोला विरनामां एवं खखरी पंचायत में मधेपुरा में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्षन किया गया।
’’जब हो जाई तोहर उमरिया, साठ बरष के बाद बृद्धा पेंशन लागू है अपना राज बिहार में मजदूर भैया ओ मजदूर भैया अपना श्रम कार्ड बनईह’’ गीत के माध्यम से कला जत्था के कलाकारों ने लोगों को जागरूक किया साथ ही नृत्य एवं हास्य के द्वारा लोगों को ई-श्रम कार्ड बनाने के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा ई-श्रम योजना से लाभ उठाने के लिए आप श्रम योजना आवेदन भर सकते हैं। ई-श्रम योजना के अन्तर्गत सभी मजदूर को पेंशन की सुविधा है। अगर आप सफलता पूर्वक अपना ई-श्रम कार्ड बनवा लेते हैं तो आप प्रतिमाह तीन लाख रूपया पेंशन पाने के हकदार हैं। इस योजना के हकदार प्रवासी मजदूर, असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूर, भवन निर्माण मजदूर, , रिक्सा चालक, सफाई कर्मचारी, गार्ड आदि हैं। यानि कि सभी तरह के असंगठित मजदूर। जिनकी उम्र 18 से 59 साल के बीच है वे आवेदन के लिए आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, बैंक खाता, पासपोर्ट साईज फोटो दस्तावेज को कोई भी लोक सेवा केन्द्र या साईबर कैफे से आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि असंगति क्षेत्र के मजदूर एवं प्रवासी मजदूरों के लिए एक सुनहरा अवसर है, आपलोग ई-श्रम कार्ड बनवाइए और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाईये। प्रखंडों में स्थित श्रम कार्यालय से भी इसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। लोगों ने कहा कि अब हमलोग भी ई-श्रम कार्ड बनाकर योजना का लाभ उठायेंगे। उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकर खुशी जताई और कला जत्था के टीम को धन्यवाद दिया।
कलाकार का नाम- आशा कुमारी, ममता सिंह, जयप्रकाष शर्मा, गौतम कुमार मनीष महुआ, जितेन्द्र कुमार, अरूण कुमार, नन्दु राजवंशी, सन्तोष राजपुत एवं आदित्य पाण्डेय के द्वारा प्रदर्शन किया गया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Sep 04 2023, 10:07