एशिया कप 2023 के वेन्यू में हो सकता है बदलाव, कोलंबो में बाढ़ के हालात
#asiacup2023maybechangeduetorainincolombo
श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जा रहे एशिया कप के वेन्यू में बदलाव किए जा सकते हैं। पहले यह टूर्नामेंट पूरा पाकिस्तान में खेला जाना था, लेकिन टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान का दौरा करने से मना किए जाने के बाद एसीसी ने श्रीलंका को भी नए वेन्यू के तौर पर जोड़ लिया था। लेकिन श्रीलंका में होने वाले मैचों में बारिश एक बड़ी परेशानी के रूप में सामने आई है। कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। ऐसे में मौजूदा एशिया कप 2023 में सुपर फोर मैचों को शिफ्ट किए जाने की संभावना है। भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका। जिस कारण मुकाबले को रद्द कर दिया गया और दोनों ही टीमों में प्वाइंट्स बांट दिए गए। सुपर-4 का पहला मैच लाहौर में और फाइनल समेत सभी मुकाबले कोलंबो में होना है।
कोलंबो में भारी बारिश
श्रीलंका के कोलंबों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालांत हैं। ऐसे में सुपर फोर में होने वाले कई मुकाबलों पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एशियन क्रिकेट काउंसिल एशिया कप के सुपर-4 मैचों का वेन्यू बदलने पर विचार कर रही है। जिसे लेकर आने वाले दो दिनों के अंदर फैसला लिया जा सकता है। एशिया कप के सुपर फोर के मुकाबलों को कोलंबों से शिफ्ट किया जा सकता है। आपको बता दें कि श्रीलंका में जिन वेन्यू पर मैच खेले जा रहे हैं वहां पर काफी ज्यादा बारिश हो रही है। इस कारण एसीसी एक बड़ा फैसला ले सकती है।
कहां खेले जाएंगे मुकाबले
एशिया कप के सुपर 4 मुकाबलों को श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाना है। पाकिस्तान के मैच लाहौर में आयोजित होंगे जबकि श्रीलंका में खेले जाने वाले मुकाबलों को कोलंबो में कराया जाना है। यह सभी मुकाबले जहां होने हैं वहीं पर बारिश से बुरे हालात हो गए हैं। ऐसे में इन सभी मुकाबलों को दांबुला या फिर पल्लेकल में शिफ्ट किया जा सकता है।
बारिश की भेंट चढ़ा भारत-पाकिस्तान मैच
इससे पहले शनिवार यानी 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब इन दोनों देशों के बीच रविवार 10 सितंबर को सुपर फोर में मैच होने की उम्मीद है। अगर वेन्यू में बदलाव नहीं होता है तो एक बार फिर फैंस को सिर्फ मायूसी हाथ लगेगी। लंबे समय से फैंस भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार करते हैं, ऐसे में मौसम की मार फैंस की उम्मीदों को तोड़ने का काम करती है।
Sep 04 2023, 09:50