जामुक पंचायत में आयोजित किया गया विधिक जागरूकता कार्यक्रम, लोगों को दी गई कई अहम जानकारी
जहानाबाद - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना एवं डॉ राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र सह न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के निर्देशानुसार जहानाबाद जिले के जामुक पंचायत में बिहार पीड़ित प्रतिकर अधिनियम एवं राष्ट्रीय लोक अदालत विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम स्थानीय मुखिया फुलेश्वर रजक के अध्यक्षता में आयोजित हुई।
विधि विशेषज्ञ पैनल अधिवक्ता रमेश प्रसाद ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की बिहार राज्य में पीड़ितों के लिए भी प्रतिकार राशि देने का प्रावधान राज्य सरकार के द्वारा किया गया है विभिन्न प्रकार के मुकदमों के पीड़ित पक्ष इसके लाभ लेने से जानकारी के अभाव में वंचित रह जाते हैं। यह सभी को जानना आवश्यक है कि यह प्रतिकार राशि किन्हे और कब और कितनी राशि मिलेगी इसके लिए क्या-क्या विधिक प्रक्रिया का पालन करना होगा और कहां से यह प्रतिकार राशि प्राप्त की जा सकेगी इस विषय पर विस्तार पूर्वक इनके द्वारा जानकारी दी गई।
वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत विषय पर प्रतिमा कुमारी पारा विधिक स्वयंसेवक ने उपस्थित ग्रामीण को संबोधित करते हुए कही की राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर को आयोजित हो रहा है लोगों को छोटे-मोटे मुकदमे से निपटारा कराने के लिए निशुल्क व्यवस्था है आम जनों को सहयोग करते हैं किन्हीं को सहयोग की आवश्यकता है हम सभी लोग इस कार्य के लिए हमेशा सदैव उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 03 2023, 18:30