एस.एस. कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष बने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य
जहानाबाद - एस.एस. कॉलेज, के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान प्राचार्य डॉ० सुधीर कुमार मिश्र ने उन्हें प्रभार सौंपा।
गौरतलब है कि महाविद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य का स्थानांतरण एस० सिन्हा कॉलेज , औरंगाबाद किया गया है। प्रभारी प्राचार्य के रूप में प्रो० कृष्णानंद के पदभार ग्रहण करने से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्य काफी हर्षित दिखे।
सभी लोगों ने एक सुर में यही कहा कि माननीय कुलपति महोदय ने प्रो० कृष्णानंद को प्रभारी प्राचार्य बना कर उनकी प्रशासनिक क्षमता व कार्यकुशलता को प्रमाणिकता प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि प्रो० कृष्णानंद ने इस महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक, परीक्षा नियंत्रक, एन.एस.एस के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष के रूप में अपने लंबे अनुभव व प्रशासनिक क्षमता से सबों को प्रभावित किया है।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य को बधाई देने वालों में डा० श्रीनाथ शर्मा , डॉ० बाल भगवान शर्मा , डॉ० श्यामाकांत शर्मा, डॉ० अरुण कुमार ,विनोद कुमार रॉय, सुनील कुमार सिंह,सुबोध कुमार सुमन ,अनिल कुमार द्विवेदी , रामजीवन पासवान, प्रेम कुमार, विवेक मोहन, अभिषेक कुमार आदि शामिल थे।
उनका हार्दिक स्वागत करते हुए सभी कर्मियों एवं प्राध्यापकों का एक स्वर में कहना रहा कि प्रो० कृष्णानंद के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व में काम करने के मिले अवसर को वे अपना सौभाग्य समझते हैं। उन्होंने प्राचार्य को हरसंभव सहयोग करने का वादा किया।
प्रो० कृष्णानंद ने कुलपति महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में मेरा ज़ोर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा , अतिरिक्त क्षमता निर्माण , नामांकन लक्ष्यों को प्राप्त करने एवं शैक्षणिक समावेशन पर रहेगा। साथ ही यूजीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए काॉलेज परिसर में मानवीय मूल्यों ओर नैतिकता की संस्कृति को यथासंभव समाहित करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर अपनी अडिग प्रतिबद्धता दोहराई।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 03 2023, 18:29