I.N.D.I.A गठबंधन 2 अक्टूूबर को करने जा रहा बड़ा कार्यक्रम, नीतीश कुमार ने सीटों की शेयरिंग पर कहा, सारी बातें तय हो चुकी, कमेटी का भी गठन किया
इंडिया गठबंधन की शुक्रवार को मुंबई में हुई बैठक के 24 घंटे बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने खुलासा किया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। उन्होंने बताया कि एलायंस में शामिल सभी पार्टियों के नेता मिलकर इसकी शुरूआत करेंगे।
कमेटी गठित
बता दें मुंबई में दो दिवसीय बैठक में इंडिया गठबंधन की कमेटी गठित हुई जो गठबंधन से जुड़े फैसले लेगी और उसके बाद अपने नेताओं को उससे अवगत करवाएंगे। ये इंडिया गठबंधन की आगे की रणनीति कार्यक्रम और शीट शेयरिंग पर चर्चा करेगी।
नीतीश कुमार ने सीट शेयरिंग पर किया ये खुलासा
बता दें अब तक इंडिया गठबंधन की तीन बैठके हा चुकी हैं लेकिन अभी तक राजनीतिक दलों के बीच सीट शेयरिंग की बात नहीं हुई हैं। बिहार में सीट शेयरिंग का आखिर क्या फार्मूला होगा? इस पर नीतीश कुमार ने कहा सीटों के बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है, हमारी सब मुद्दों पर बात हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सीट शेयरिंग भी हो जाएगी। नीतीश कुमार ने आगे कहा पहले लोगों को लगता था कि गठबंधन नहीं होगा लेकिन अब सब हो रहा है ना।
वन नेशन वन इलेक्शन' पर क्या बोले नीतीश कुमार
इसके साथ नीतीश कुमार ने दावा किया मोदी सरकार इंडिया एलायंस से घबराहट में आ गई है इसलिए "वन नेशन वन इलेक्शन" की बात कर रही है। उन्होंने कहा जब ये "वन नेशन वन इलेक्शन" की बात सदन में लाई जाएगी तब पर हम इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे। उन्होंने दोबारा कहा ये वन नेशन वन इलेक्शन भाजपा की धबराहट का नतीजा है। नीतीश कुमार ने कहा जातीय जनगणन करवा देनी चाहिए, इस पर क्यों मोदी सरकार चुप्पी साधे हुए है।
Sep 03 2023, 14:42