*राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारी के साथ की बैठक*
जहानाबाद: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक दिनांक 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता को लेकर डॉ राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद ने अपने प्रकोष्ठ में न्यायिक पदाधिकारी के साथ की बैठक।
जिला जज ने बैठक उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी गण से कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मुकदमों का निष्पादन करने के लिए सार्थक पहल करें अब तक किए गए प्री सिटिंग लक्ष्य से काफी कम है।
लक्ष्य हासिल करने के लिए विधिज्ञ संघ के विद्वान अधिवक्ता गण पारा विधिक स्वयं सेवकगण एवं थाना अध्यक्षों का सहयोग प्राप्त करें। निरंतर सभी से समन्वय बनाकर ही कार्य करने से सफलता हासिल होती है। सभी के सहयोग से ही लक्ष्य हासिल हो सकता है। विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए लचीला रुख अपनाते हुए निष्पादन करने की दिशा में सार्थक पहल होनी चाहिये। उन्होंने विशेष रूप से न्यायिक दंडाधिकारी से कहां की और अधिक सुलहनिय अपराधीक मामलों को चिन्हित कर नोटिस बनाकर तमिल करने के लिए सार्थक पहल करें।
प्राधिकार सचिव राजेश पांडेय ने बतलाया कि 1500 से अधिक मामलों को चिन्हित कर नोटिस निर्गत कर पारा विधिक स्वयंसेवक एवं थाना अध्यक्षों के माध्यम से तमिल करने हेतु दी गई है। नोटिस तामील कराने हेतु पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजी गई है। लगभग 40 से अधिक मामलों का प्रि सीटिंग किया जा चुका है।
इसमें और तेजी लाने के लिए पारा विधिक स्वयंसेवक को निर्देश भी दिया गया है। आज भी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में अभियोग बाद 527/2019 रवि कुमार बनाम धनंजय कुमार के मामले का निपटारा पारा विधिक स्वयंसेवक अरुण कुमार सिंह के सार्थक पहल से किया गया।
इस बैठक में मोतिस कुमार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंदिता सिंह, राकेश कुमार नंबर वन, जावेद अहमद खान, पुष्पम कुमार झा, रेश्मि, कुमार कौशल किशोर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रंजीत कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार झा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अमरजीत कुमार, कुलदीप, प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्यायालय निवेदिता कुमारी, मुंसिफ प्रेरणा सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, अनिमेष कुमार सुश्री डिंपी वैभव कुमार,आलोक कुमार, उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 02 2023, 21:22