जहानाबाद: जिला जदयू अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में केंद्र की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मशाल जुलूस निकाल किया विरोध
जहानाबाद: के॑द्र सरकार के खिलाफ एक सितंबर से 20 सितंबर तक पोल खोल चलेगा अभियान--गोपाल शर्मा।
जहानाबाद: जिला जदयू ने 1सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक राज्य में केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगी ।
इसका शुभारंभ शनिवार को जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में अंबेडकर चौक से अरवल मोड़ तक मशाल जुलूस निकाल कर जन विरोधी नीति का विरोध किया।इस अभियान का मकसद केंद्र की बीजेपी सरकार ने अनुसूचित जाति ,पिछड़ा ,अति पिछड़ा, एवं अन्य कमजोर वर्ग विरोधी चेहरे को उजागर करना है।इसको लेकर वैसे तमाम मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की कोशिश है जिसका की प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सीधा प्रभाव जनता पर पड़ता है। प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राहुल शर्मा ने पोल खोल अभियान के दौरान उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण बिंदु को रखा।
उन्होंने कहा कि, क्या बीजेपी की आनुसंगनिक संस्था यूथ फॉर इक्वलिटी और एक सोच एक प्रयास आरएसएस और भाजपा से नही जुड़ी है?क्या सच है की बीजेपी ने जिस यूथ फॉर इक्वलिटी और एक सोच एक प्रयास जो आरक्षण विरोधी संस्था है उनकी मदद से जातीय गणना के मामले को पटना हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने में बीजेपी नहीं है? भाजपा ने एक साजिश के तहत जातीय गणना रोकने का साजिश किया।इसके अलावा भाजपा अति पिछड़ा आरक्षण विरोधी है ।भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी सहित कई मुद्दे हैं।
आज इस अभियान में इन्हीं सब मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की बात मगध प्रभारी विद्यानंद विकल कह रहे हैं. मगध प्रमंडल प्रभारी विद्यानंद विकल ने कहा की पहले चरण में 5 सितंबर तक यह अभियान चलेगा फिर दूसरे चरण में 7 सितंबर से 12 सितंबर तक प्रखंड मुख्यालय पर यह अभियान होगा और अंतिम चरण में 15 से 20 सितंबर तक घरों में काला झंडा जदयू के कार्यकर्ता और नेता लगाएंगे.
इस मशाल जुलूस में विधानसभा प्रभारी रविंद्र पटेल,शत्रुघ्न पासवान,पूनम कुशवाहा,जिला प्रदेश सचिव रंगनाथ शर्मा ,जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु,अभियान प्रभारी कमलेश कुमार वर्मा,विनय कुमार सिंह,नरेंद्र किशोर सिंह,कृष्ण मुरारी शर्मा,अश्विनी शर्मा,प्रमिला कुशवाहा,जुगेश दास,मुरारी यादव,अभिजीत आनंद ,प्रखंड अध्यक्ष ,रणधीर पटेल ,रामप्रवेश कुशवाहा,प्रेम कुमार पप्पु,विनय विद्यार्थी,नगर अध्यक्ष चंदन कुमार जुदागी मांझी,विनोद केशरी,वेंकटेश शर्मा,चंदन कुमार,गुलाम मुर्तजा अंसारी,मनीष शर्मा,मुकेश कुमार ,बैजनाथ शर्मा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 02 2023, 20:33