पीएम किसान योजना का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन
जहानाबाद बआज दिनांक 1 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निदेशानुसार जिला कृषि कार्यालय जहानाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आगामी 15वीं किस्त के भुगतान के पूर्व लंबित कार्यों यथा-ई केवाईसी, एन.पी.सी.आई. लिंकिंग, आधार सीडिंग, ऑनलाइन लैंड डिटेल अपडेटिंग, आधार एडिट फैलियर रिकॉर्ड्स आदि के निष्पादन हेतु कार्य योजना के निर्माण एवं संबंधित मोबाइल ऐप से कार्यान्वन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन स्थानीय अब्दुल बारी नगर भवन जहानाबाद में किया गया।
इस कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ अपर समाहर्ता जहानाबाद श्रीमती सुधा गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उनके द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमित किस्त को प्राप्त करने हेतु किसान भाई-बहन को अपना बैंक खाता में आधार सीडिंग, ई केवाईसी, एनपीसीआई लिंकिंग आदि कार्यों को ससमय पूरा करना होगा। जिला कृषि पदाधिकारी, जहानाबाद संजय कुमार के द्वारा पीएम किसान पोर्टल के फार्मर कॉर्नर पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उनके द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार बिहार राज्य के डीबीटी पोर्टल पर प्राप्त नये आवेदनों एवं किसी भी कारण से लंबित आवेदनों को रद्द कर दिया गया है एवं इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से संबंधित किसानों को दे दी गई है।
राज्य के नये किसानों एवं जिन किसानों के आवेदन लंबित है, को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु भारत सरकार के पीएम किसान पोर्टल के फार्मर कॉर्नर में ऑनलाइन पंजीकरण तथा आवेदन करना होगा।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता जहानाबाद के द्वारा इस जिला के किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से सात प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करने के लिए ध्वनि यंत्र एवं फ्लैक्स बैनर से सुसज्जित सात ऑटो रिक्शा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार प्रसाद,
डीडीएम नाबार्ड रजनीकांत, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रशांत कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा राकेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्रीमती नेहा, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र श्रीमती इंदू सिंहा,
सहायक निदेशक शष्य भूमि संरक्षण राम लखन ठाकुर, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण गुंजन कुमार के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार एवं बैंकों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
मंच का संचालन किसान सलाहकार देवेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 02 2023, 20:30