जहानाबाद में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की कार्यशाला का हुआ आयोजन
जहानाबाद - राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला स्तरीय के कार्यक्रम की सफलता के लिये शुक्रवार को जिला आयोजन समिति द्वारा प्रखंड स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय जहानाबाद में आयोजन किया गया। जिला समन्वयक श्रीकांत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में सदर प्रखंड के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के विज्ञान प्रेमी शिक्षक उपस्थित थे।
उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिला समन्वयक ने आगामी 5 अक्टूबर को मानस इंटरनेशनल स्कूल दक्षिणी जहानाबाद में होने वाली जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में परियोजनाओं में संख्यात्मक और गुणात्मक प्रस्तुति में वृद्धि के लिये मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री के आगमन की भी स्वीकृति मिल चुकी है। जिले के सभी विद्यालयों से विद्यार्थियों के द्वारा परियोजनाओं की प्रस्तुति अपेक्षित है।
गौतम बुद्ध इंटर स्कूल के सेवानिवृत्त प्राचार्य राधाकृष्ण शर्मा ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को नवाचार के लिए प्रेरित करें एवं उन्हे पारस्परिक समन्वय से बहुविषयक परियोजना बनाने हेतु प्रेरित करें। जिले के विद्यार्थियों में प्रतिभाओं की कमी नही है।
जिला सह समन्वयक पंकज कुमार ने सभी को परियोजना कार्य की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं परियोजना तैयार करने सम्बंधित जरूरी जानकारियों को साझा किया।साथ ही जिले में परियोजनाओं की संख्या बढ़ाने पर बल दिया।
जिला रिसोर्स पर्सन ललित शंकर पाठक द्वारा 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के मुख्य विषय स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिये पारितन्त्र को समझना एवं उपविषयों-अपने पारिस्थितिकी तंत्र को जाने; स्वास्थ्य, पोषण और कल्याण को बढ़ावा देना;पारिस्थितिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक प्रथाएं; आत्मनिर्भरता के लिए पारिस्थितिकी तंत्र आधारित दृष्टिकोण; पारिस्थितिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार के बारे में बताने के साथ साथ संभावित परियोजना कार्यों पर जानकारी दी गयी।
उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में परियोजना कार्यों के लिये बच्चों को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 01 2023, 19:57