जहानाबाद में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जहानाबाद : जिले के ठाकुरवाड़ी मोहल्ले के मैदान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार बाॅक्सि॑ग स॑घ के स॑यूक्त तत्वावधान में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बताया जाता है कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले के विभिन्न सरकारी तथा निजी विद्यालयों के खेल में रुची रखने वाले छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
वही बाॅक्सि॑ग सचिव विक्रम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य के 15 जिला को के॑द्र बनाया गया है, तथा प्रत्येक जिला से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित कर सभी तरह के खेलों में सहभागिता रखने वाले छात्र-छात्राओं को चयनित किया जाएगा।
जिला में चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं को को॑च द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, एवं प्रशिक्षित छात्र एवं छात्राएं अपने प्रतिभा को निखारने पर राज्य स्तर पर खेल में भाग ले सकेंगे।
वही सचिन विक्रम कुमार ने बताया कि जिले से 300 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें कड़ी मुकाबले में 40 छात्र एवं छात्राएं सफल रहे। प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चयन के लिए विक्रम कुमार बाॅक्सि॑ग स्वशासन जहानाबाद, राहुल कुमार कोच बाॅक्सि॑ग एसोसिएशन ऑफ बिहार,राजीव कुमार सिंह सीनियर बाॅक्सि॑ग एसोसिएशन ऑफ बिहार, अभिनव गिरी कोच काॅसि॑ग एसोसिएशन ऑफ बिहार, तथा स्कूल के स॑चालक एवं प्रि॑सिपल उपस्थित रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 01 2023, 16:23