नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजना की दी गयी जानकारी
जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में नवादा जिले के चयनित महादलित टोले में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंषन योजना, इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामथ्र्य योजना, मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह
प्रोत्साहन अनुदान योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कला जत्था टीम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है
नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने सारा कागजात बनईह पेंशन के अपनईह
गीत गाकर लोगों को बताया कि सरकार के पेंशन योजना के बारे में जानिये और जागरूक होकर लाभ उठाईये। उन्होंने हास्य-परिहास्य और नृत्य के माध्यम से भी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामथ्र्य योजना अन्तर्गत ट्राईसाईकिल/श्रवण यंत्र/व्हील चेयर/वैषाखी/कृत्रिम अंग/मोटराईज ट्राईसाईकिल आदि विकलांगों के लिए आवश्यक उपकरण दिया जाता है।
इसमें 40 प्रतिशत या इससे अधिक के दिव्यांग व्यक्ति जो बीपीएल अन्तर्गत आते हैं या जिनकी वार्षिक आय एक लाख या उससे कम हो तथा आयु 14 वर्ष से अधिक हो। उनको प्रखंड कार्यालय/सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सषक्तिकरण, कोषांग में जाकर आवश्यक दस्तावेज यथा- दिव्यांगता प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड सूची/आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं विहित प्रपत्र फोटो सहित के साथ जमा करना पड़ेगा। इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना अन्तर्गत 400 रूपये प्रतिमाह बीपीएल परिवार के 40 वर्ष से 59 वर्ष आयु के समस्त विधवा महिला को दिया जाता है।
इसके लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता, पति का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं बीपीएल सूची फोटो प्रखंड के आरटीपीएस काउन्टर पर जमा करना होता है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह भी बताया कि कम उम्र में पेंषन के लिए विचैलिये की चक्कर में नहीं पड़ें। सारी जानकारी को समझ-बूझ कर योजना का लाभ उठायें।
कला जत्था ग्रामीण गौरव विकास दूत के द्वारा आज रजौली प्रखंड के सिरोडाबर पंचायत में महादलित टोला सिरोडाबर, मुड़हेना पंचायत में महादलित टोला मुरहेना एवं अंधरवारी पंचायत में महादलित टोला अंधरवारी में प्रदर्शन किया गया। नारायण युवा, कला जत्था, मसोढ़ी, पटना द्वारा वारिसलीगंज प्रखंड के मोसमा पंचायत में खनपुरा, सौर पंचायत में महादलित टोला सौर एवं अपसढ़ पंचायत में महादलित टोला अपसढ़ में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
कलाकार का नाम- विनोद सिंह टीम लीटर, राजकुमार राजवंशी, कृति कुमारी, सुनीता कुमारी, राखी कुमारी, मुन्नी कुमारी, मनोज कुमार रंजीत कुमार, संतोष कुमार, अविनाश कुमार।*ी
Sep 01 2023, 09:31