मुंबई में आज और कल की बैठक में तय हो जाएगा कि इंडिया गठबन्धन का कौन बनेगा संयोजक, लालू ने दो टूक कहा कि मायावती को बुलाया ही नहीं तो आने का सवाल
मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को हो रही इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि इंडिया गठबंधन का संयोजक खरगे होंगे या नीतीश तो लालू ने कहा कि कल तय हो जाएगा कि कौन संयोजक बनेगा। लालू यादव ने ये भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव में इंडिया एनडीए को पटखनी देगी। जिसकी रूपरेखा और तैयारी पर बैठक में चर्चा होगी।
वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती के इंडिया गठबंधन से दूरी बनाए रखने, और अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि हम लोगों ने तो उन्हें बुलाया ही नहीं है। लालू ने कहा कि चुनाव नजदीक है, ऐसे में क्या तैयारी करनी है, इसकी चर्चा बैठक में होगी। साथ ही लालू ने कहा कि इंडिया गठबंधन के बनने के बाद से पीएम मोदी परेशान है।
हालांकि इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से पहले ही नीतीश कुमार ने मना कर दिया है। हाल ही में उन्होने कहा था कि उन्हें कुछ नहीं बनना है। बस सब मिलकर चुनाव लडें, और सीटों का बंटवारा जल्द हो। हम तो बराबर यह बात कह रहे हैं, हम सबको एकजुट करना चाहते हैं, जो हो भी गया है। सब कोई मिलकर अब फैसला करेंगे। नीतीश ने यह भी दावा किया कि आने वाले वक्त में कुछ और पार्टियां इंडिया गठबंधन में शामिल होंगी।
वहीं अटकलें लगाई जा रही थी कि मायावती की बीएसपी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हो सकती है, लेकिन आज मायावती ने ट्वीट कर सभी कयासों को सिरे से खारिज कर दिया, और कहा कि एनडीए व इण्डिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं। जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
Aug 31 2023, 14:06