डीएवी पब्लिक स्कूल जहानाबाद का हुआ एकेडमिक ऑडिट
जहानाबाद - शिक्षण की गुणवत्ता तथा शैक्षणिक वातावरण के आकलन के लिये डीएवी सीएमसी के निर्देशानुसार सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल जहानाबाद का एकेडमिक ऑडिट किया गया।
एकेडमिक ऑडिट करने आयी टीम में डीएवी कंकड़बाग पटना के प्राचार्य वी० के० पाठक के नेतृत्व में अन्य चार मास्टर ट्रेनर की टीम शामिल थी। टीम द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों के कक्षा शिक्षण शैली का निरीक्षण कर फीडबैक लिया गया।
वहीं विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रयोगशालाओं, रिकॉर्ड कीपिंग, डॉक्युमेंटेशन, सुविधाओं इत्यादि का भी निरीक्षण कर फ़ीडबैक लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों को मार्गदर्शित कर टीम द्वारा शिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाने के टिप्स दिए गये तथा शिक्षण विधियों का यथोचित प्रयोग करते हुये पूरी तैयारी के साथ कक्षा में जाने को प्रेरित किया।
इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य के० के० पांडेय ने बताया कि डीएवी संस्थान उच्च स्तर की शैक्षणिक गुणवत्ता के लिये जाना जाता है। इस गुणवत्ता को बनाये रखने तथा विद्यालय के पाठ्यचर्या, सह- पाठ्यक्रम कार्यक्रमों और गतिविधियों के मूल्यांकन के लिये डीएवी सीएमसी के निर्देशानुसार बाहर से आयी टीम द्वारा एकेडमिक ऑडिट किया गया।
यह ऑडिट विद्यालय में उच्च शिक्षा मानकों को बनाये रखने और शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार का अवसर प्रदान के उद्देश्य में सफल हुआ है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 29 2023, 09:20