विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने बसपा से किया संपर्क, मायावती ने रखी ये शर्त
#mayawati_condition_before_india_alliance
मुंबई मीटिंग से पहले 26 दलों के विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. अपनाकुनबा और बड़ा करने के प्रयास में है। बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों के महागठबंधन में नई पार्टियों को शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है। उत्तरप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को भी I.N.D.I.A. में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए बीएसपी प्रमुख मायावती से संपर्क साधा गया है। ऐसे में मायावती ने विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल होने के लिए एक बड़ी शर्त रख दी है।अब सवाल ये उठ रहा है कि अगर बसपा की शर्तों पर सहमति बनती है तो फिर मायावती विपक्षी गठबंधन का हिस्सा होंगी?
सूत्रों की मानें तो विपक्षी गठबंधन के सामने मायावती ने यूपी में 40 लोकसभा सीटें देने वाली शर्त विपक्षी गठबंधन के सामने रख दी है।मायावती ने यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 40 सीटों की डिमांड रखी है।सूबे की आधी सीटें बसपा मांग रही है, जिसे लेकर विचार-विमर्श के बाद ही उसे लेकर फैसला किया जाएगा। गठबंधन की ओर से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने मायावती से बात की है, इसी दौरान मायावती ने पार्टी का रुख उनके सामने रखा और अपनी डिमांड भी बताई। सूत्रों के मुताबिक, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तर पूर्व को छोड़कर देशभर से लगभग 450 लोकसभा सीटों की पहचान हो चुकी है, जहां इंडिया गठबंधन से सिंगल कैंडिडेट लोकसभा चुनाव में उतारे जाएंगे।
दरअसल, मायावती लगातार यह बात कह रही हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। बसपा न ही एनडीए का और न ही INDIA का हिस्सा होगी बल्कि अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी। मायावती भले ही गठबंधन से इंकार कर रही हों, लेकिन उनकी पार्टी के नेता और कई मौजूदा सांसद दबी जुबान से गठबंधन के पक्ष में बयानबाजी कर चुके हैं। इसकी वजह यह है कि बसपा के अकेले चुनाव लड़ने का हश्र सभी सांसद, विधायक 2014 के लोकसभा और 2022 के विधानसभा चुनाव में देख चुके हैं।
सूत्रों का कहना है कि मायावती उत्तरप्रदेश में अपने खिसकते जनाधार को गठबंधन के सहारे संभालना चाहती हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया था। 2019 लोकसभा चुनाव में बीएसपी को कुल 10 सीटें मिली थीं। समाजवादी पार्टी को गठबंधन के बावजूद 5 सीटों से संतोष करना पड़ा था। उसके बाद हुए यूपी विधानसभा चुनाव में मायावती की पार्टी बीएसपी को मात्र एक सीट पर जीत मिली थी। ऐसे हालात में बीएसपी को लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन की जरूरत है। हालांकि मायावती आधिकारिक तौर से गठबंधन से इनकार करती रही हैं। चर्चा है कि मायावती ने इंडिया में शामिल होने की शर्त रखी है। वह यूपी की कुल 80 सीटों में से 45 पर चुनाव लड़ना चाहती हैं। इंडिया की मुंबई बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा होगी,इसलिए यह इससे पहले उन्होंने अपना इरादा साफ कर दिया है।
Aug 28 2023, 19:53