स्वर्ण पदक जीतने के बाद भी नीरज चोपड़ा के मन में है मलाल, जानें कौन सी बात खल रही है
#neeraj_chopra_on_world_athletics_c_ships_win
रविवार रात बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतकर नीरज चोपड़ा ने भारतीयों को गौरवान्वित होने का एक और मौका दिया है।नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बूडापेस्ट में खेले जा रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में 88.17 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। नीरज चोपड़ा ने पहली बार ये खिताब अपने नाम किया है।नीरज चोपड़ा ने इस मेडल के साथ ही भारत के लिए भी पहला मेडल जीता है। आपको बता दें कि इससे पहले भारत के किसी भी एथलीट ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड नहीं जीता था।इस जीत के बाद जहां वे खुश नजर आए वहीं उन्हें एक बात का मलाल रह गया जिसका उन्होंने मैच के बाद खुलासा किया।
नीरज के मन में क्या मलाल है, स्वर्ण पदक जीतने के बाद इसका खुलासा खुद किया। उन्होंने बताया कि वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 90 मीटर का आंकड़ा छूना चाहते थे, लेकिन चीजें वैसी नहीं हुई, जैसी उन्होंने उम्मीद की थी। बता दें कि नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और अंत तक अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए स्वर्ण पदक जीता।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संदीप मिश्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नीरज चोपड़ा कहते हैं कि सभी बोलते थे कि ये ही मेडल बचा है वो भी हो गया। हां 90 मीटर का लक्ष्य हासिल करना चाहता था और लग रहा था कि आज हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसे अगली बार कोशिश करूंगा।उन्होंने आगे फाइनल में उनके परफॉर्मेंस के बारे में कहा कि पहली थ्रो खराब होने के बाद में निराश हो गया था, हालांकि बाद में मैंने खुद पर विश्वास जताया और पूरे जोर से दूसरा थ्रो मारा जो कि 88.17 मीटर पर गया।
आपको बता दें कि इससे पहले भारत के किसी भी एथलीट ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड नहीं जीता था। भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। साल 2022 में नीरज को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा था, लेकिन इस बार वह अपने मेडल के रंग को बदलने में सफल रहे। वहीं कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में दो मेडल जीतने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं।
Aug 28 2023, 13:49