नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड
#neerajchoprawongoldatworldathleticschampionship2023
ओलिंपिक में 120 साल में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी इतिहास रच दिया है। नीरज ने बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीत लिया है।नीरज ने एथलेटिक्स में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है।रविवार रात 24 वर्षीय चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लिया। पिछले साल उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय
नीरज चोपड़ा ने दूसरे राउंड में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया।नीरज को शुरू से ही इस खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। नीरज फाइनल मुकाबले के पहले प्रयास में असफल रहे। वे फाउल हो गए। दो दूसरे राउंड में 88.17 मीटर पर थ्रो किया और ग्रुप में सबसे ऊपर आ गए। इसी के साथ वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता तो उन्हें कड़ी टक्कर देने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल जीता। नीरज फाइनल में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ टॉप पर तो नदीम 87.82 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
जीत के बाद नीरज ने क्या कहा
इस ऐतिहासिक जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, मैं सभी भारतीयों का इतनी देरी तक जाग कर मेरा मुक़ाबला देखने के लिए शुक्रिया करता हूँ। ये मेडल पूरे भारत के लिए है। मैं ओलंपिक चैंपियन बना, अब मैं वर्ल्ड चैंपियन हूँ। जो बताया है कि हम (भारतीय) कुछ भी कर सकते हैं। आप भी इसी तरह अलग-अलग क्षेत्रों में मेहनत करना जारी रखो।
पीएम मोदी ने दी बधाई
नीरज की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया है। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न सिर्फ एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर आपको बधाई।'
Aug 28 2023, 10:53
बुडापेस्ट में आयोजित किए गए वर्ल्ड एथेलिटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिली।वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज च