गोपाल शर्मा के नेतृत्व में ग्राम संसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जहानाबाद में आज जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी के नेतृत्व में ग्राम संसद कार्यक्रम का आयोजन घोषी विधानसभा के घोषी नगर पंचायत के आहियासा ग्राम में ग्राम संसद का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विनोद कुमार केसरी जी ने किया एवम् मंच संचालन जुगेश दास ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जहानाबाद के लोक प्रिय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी सभा को संबोधित करते हुए कहा की अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग का बजट जहां 2005–06 में 40.48 करोड़ रुपए था ।वह 2023 –24में 2120 करोड़ रूपये हो गया है ।
यह वृद्धि 52 गुने की है ।अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति समुदाय के शैक्षणिक उत्थान के लिए 87 आवासीय विद्यालय संचालित हैं तथा 15 नये आवासीय विद्यालयों की स्वीकृति दी गई है।सभी संचालित विद्यालयों को 10+2तक उत्क्रमित करने हेतु शैक्षणिक एवम गैर शैक्षणिक पदो की स्वीकृति दी गई है
।इसके फलस्वरूप छात्रबल 69 हजार 120 हो जाएगा।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा की कृषि रोड मैप कार्यक्रमों के कार्यवायन के फलस्वरूप फसलों के उत्पादन एवम् उत्पादकता मे गुणात्मक वृद्धि हुई है।
कृषि के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है।आज कृषि क्षेत्र में मोटे अनाज मक्का गेंहू के उत्पादन एवम् उत्पादकता में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पांच कृषि कर्मण पुरस्कार दिए गए हैं।बिहार दुनिया में मखाना का शीर्ष उत्पादक हैं साथ ही इस उत्पाद को मिथिला मखाना के नाम से जी आई टैग प्राप्त हुआ है।
ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार दिन प्रतिदिन प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।ऊर्जा विभाग का वित्तीय वर्ष 2005–06में बजट 672 करोड़ रुपए था,जो वित्तीय वर्ष 2022–23 में 17 गुणा से अधिक बढ़कर वर्ष 2023 –24 में 11,536.84 करोड़ रूपये हो गया है।इस ग्राम संसद कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी शत्रुघ्न पासवान,पूर्व प्रदेश सचिव जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी, संगठन प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह,जुडागी मांझी,जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु ,
अनुज प्रसाद निराला,जुगेश दास,सुनील पांडेय,राजद नेता नंद किशोर यादव,सुनील पांडेय,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमिला कुशवाहा,मधेश्वर यादव,मुरारी यादव,गौरव कुमार ,अवधेश दास जी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 27 2023, 20:15