जहानाबाद में पेड़ से लटका शव को देखते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम ।
जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के नोनही मठ ईंट भट्ठा के पास पेड़ में लटका शव को देखते ही अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। मिली जानकारी के अनुसार काको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नोनही मठ ईंट भट्ठा के पास एक युवक की पेड़ से लटकती शव को देखते ही अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
जानकारी के अनुसार जब सुबह टहलने हेतु ग्रामीण जब अचानक पेड़ से लटकता युवक का शव देख शोर मचाया, वही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गया। तत्काल पुलिस को सूचना दिया गया। घटना स्थल पर पहुंच काको थाना पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही शव की पहचान प्रभावक कुमार के रूप में किया गया है
जो पुनपुन थाना क्षेत्र के ग्राम रस्सुला निवासी बताया गया है। वो काको में ही किराया के मकान में रहता था। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजन को दिया। घटना की सूचना पर मौके पर परिजन पहुंच हत्या करने की बात कही गई है।
वही थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल पुलिस प्रत्येक स्तर से जानकारी लेना सुरु कर दिया गया है, तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही बताने की बात कही गई है।
वही दूसरी ओर परिजनों का आरोप है कि प्रभाकर से चार दिन पूर्व ही स्कूल स॑चालन के साथ बकझक हुआ था। परिजनों ने बताया कि प्रभाकर की पुत्री आर पी एस स्कूल में पढ़ती है।
और चार दिन पूर्व बच्ची को एक शिक्षक ने बच्ची को बेरहमी से पिटाई किया था।जिसकी शिकायत करने के लिए प्रभाकर ने स्कूल में जाकर स॑चालन से किया तो उल्टे स्कूल स॑चालन द्वारा प्रभाकर के बदसलूकी किया गया था। वही चार दिन बाद प्रभाकर की लाश पेड़ से लटका मिला।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 27 2023, 19:30