*राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत रद्द करने से जुड़ी सीबीआई की याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने 17 अक्टूबर मुकर्रर की अगली सुनवाई की तारीख*
डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत रद्द करने से जुड़ी सीबीआई की याचिका पर आज शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान लालू के वकीलों ने सीबीआई की दलीलों का विरोध किया। साथ ही लालू के स्वास्थ्य का हवाला देकर उनकी जमानत बरकारर रखने की बात कही गई। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर तक टाल दी।
राजद सुप्रीमो के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में किडनी ट्रांसप्लांट का हवाला देते हुए कहा कि CBI लालू को दोबारा जेल भेजना चाहती है। CBI के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा लालू यादव बैडमिंटन खेल रहे हैं। उनको जमानत देने का फैसला भी गलत था। सुनवाई के दौरान मैं यह साबित करूंगा। अब इस मामले में 17 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
बता दें कि लालू प्रसाद को खराब स्वास्थ्य के कारण पिछले साल अप्रैल में उन्हें जेल से जमानत पर रिहा गया था। बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में लालू यादव सजायाफ्ता हैं। चाईबासा कोषागार से जुड़े दो मामले 37 करोड़ और 89 लाख अवैध निकासी मामले में उनको 5-5 साल की सजा मिली है।
89 लाख के देवघर ट्रेजरी केस में में साढ़े तीन साल की सजा, 3 करोड़ के दुमका कोषागार मामले में 18 साल की सजा और 139 करोड़ के डोरंडा कोषागार मामले में भी 5 साल की कैद की सजा मिली हुई है। इन सभी मामलों में उन पर आर्थिक दंड भी लगा है। अभी लालू सभी मामलों में बेल पर हैं।
Aug 25 2023, 17:08