15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे पीएम मोदी, लगे हर-हर मोदी और वंदे मातरम के नारे
#pmmodiarrivesinjohannesburgsouthafrica
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं।पीएम मोदी शाम करीब सवा पांच बजे जोहान्सबर्ग पहुंचे। उपराष्ट्रपति पॉल मैशाटाइल मिलिट्री बेस के हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले भारतीय मूल के लोग पीएम मोदी के स्वागत को पहुंचे।इस दौरान प्रवासी भारतीय समुदाय काफी उत्साहित नजर आया। लोगो ने हर-हर मोदी और वंदे मातरम के नारे लगाए। इस दौरान मोदी ने लोगों का अभिवादन किया और हाथ भी मिलाया।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023 दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हो रहा है। यह शिखर सम्मेलन 22 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेगा। इसमें भारत, चीन और ब्राजील के राष्ट्र प्रमुख हिस्सा लेने पहुंचे हैं। वहीं रूस की ओर से वरिष्ठ राजनयिक इस मीटिंग में शामिल होंगे। यह 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की दक्षिण अफ्रीका की यह राजकीय यात्रा भी है। 2019 के बाद यह पहला व्यक्तिगत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है। इस आयोजन में 45 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं।
चीनी राष्ट्रपति से मुलारात की संभावना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी इस यात्रा में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मिल सकते हैं। कूटनीतिक जानकार बता रहे हैं कि इस बार पीएम मोदी और राष्ट्रपति चिनफिंग के बीच आधिकारिक द्विपक्षीय मुलाकात की पूरी संभावना है। दोनों नेताओं के बीच अक्टूबर, 2019 के बाद आधिकारिक मुलाकात नहीं हुई है। इनके बीच एक संक्षिप्त मुलाकात दिसंबर, 2022 में बाली (जी-20 बैठक के दौरान) हुई थी, जिसकी जानकारी दोनों पक्षों ने कई महीनों के बाद सार्वजनिक की थी।
ब्रिक्स नेताओं के साथ रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने सोमवार को बताया था कि 22 अगस्त, 2023 को पीएम मोदी ब्रिक्स नेताओं के साथ रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वहां चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी होंगे। इन दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय स्तर पर बातचीत होने की संभावना के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया, हालांकि यह स्वीकार किया कि पीएम मोदी की कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी।
Aug 22 2023, 19:57