इन राज्यों में खूब बरसेंगे बादल, आईएमडी ने जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट
#warning_of_heavy_rain_in_seven_states
देश के अधिकतर भागों में मानसून सुस्त पड़ गया है। बादल तो छा रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे हैं। इस दौरान पहाड़ी राज्यों पर तो भीषण बारिश हुई और कई जगह तो इतनी बारिश हुई कि तबाही आ गई। वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जून में तो अच्छी बारिश हुई लेकिन अगस्त के महीने में बारिश दगा दे गई। अब अगस्त का महीना ख़त्म होने को है। अब भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग ने इन सात राज्यों के लिए 21 से 24 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।आईएमडी ने कहा कि कम दबाव वाले क्षेत्र के साथ मिलकर, अगले 2-3 दिनों तक मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी वर्षा की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। एमपी में उत्तर पूर्व के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। कोटा से होते हुए मानसून का पैटर्न दबाव क्षेत्र तक आ रहा है, जिससे मध्य प्रदेश में खूब बादल बन रहे हैं।
हिमाचल और उत्तराखंड में फिर तबाही की आशंका
मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड में 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही कहा है कि इस दौरान प्रभावित इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की आशंका है। इसके अलावा आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए 21 से 24 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के बाद हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। इन दोनों राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते बड़ी तबाही हुई है। इन राज्यों में 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान भी हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग का अलर्ट इनकरी परेशानी और बढ़ा सकता है।
पूर्वोत्तर के राज्यों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान के साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर व मिजोरम में भी अगले तीन दिनों तक जोरदार बारिश का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार कहीं-कहीं आंधी-तूफान की भी आशंका है। सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
Aug 21 2023, 11:57