आज ग्वालियर पहुंचे देश के गृह मंत्री अमित शाह, 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी, सुरक्षा बल तैनात,कार्यसमिति के बैठक में लेंगे भाग
देश के गृह मंत्री अमित शाह आज ग्वालियर पहुंचे, इसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से की गई हैं, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस विभाग भी पहले से ही तैयार है। वह आज सुबह 10.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट वे पहुंचें, जहां से वह सीधे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम गए और कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए।
इस बैठक में वह करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे, इसके बाद सवा दो घंटे होटल आदित्याज में बिताएंगे, जहां वह ग्वालियर चंबल क्षेत्र की 34 सीटों के लिए रणनीति तय करेंगे। बता दें कि शहर में वीवीआईपी मूमेंट के चलते सुरक्षा में 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ, एसटीएफ, एसएएफ और सीक्रेट सर्विस के जवान तैनात किए गए हैं।
ये मार्ग रहेंगे प्रभावित:
• रविवार को दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक गोला का मंदिर-महाराजपुरा के रास्ते भिंड की ओर जाने वाले वाहन गोला का मंदिर से यादव धर्मकांटा, निरावली होते हुए जाएंगे।
• भिंड- मालनपुर की ओर से आने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से वायपास, बेहटा, बड़ागांव, सचिन तेंदुलकर मार्ग से आएंगे।
• मुरैना की और से बस स्टैंड, फूलबाग की ओर आने वाले वाहन निरावली, जलालपुर के रास्ते बहोड़ापुर के रास्ते से जाएंगे।
• मुरार से भिड - मुरैना की ओर जाने वाले वाहन छह नंबर चौराहा से आर्मी एरिया व बड़ागांव होते हुए जाएंगे।
• शहर में मुरार से बाड़ा की ओर जाने वाले वाहन गोविंदपुरी, वीसी बंगला, राजमाता तिराहा, चेतकपुरी के रास्ते बाड़े की ओर जाएंगे।
Aug 20 2023, 12:30