जहानाबाद: देसी कार्यक्रम के अंतर्गत उपादान विक्रेताओं का डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ
जहानाबाद: आत्मा के द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र किसान भवन जहानाबाद में मैनेज, हैदराबाद एवं बामेती बिहार पटना के मार्गदर्शन एवं निदेशानुसार देसी कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन देने वाले 40 उपादान विक्रेताओं/अभ्यर्थियों का एक वर्षीय कृषि प्रसार सेवा में डिप्लोमा (देसी) कार्यक्रम के तहत पाठ्यक्रम/प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।
जिसका विधिवत शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी एवं परियोजना निदेशक आत्मा संजय कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम कृषि उपादान विक्रेताओं के क्षमता संवर्धन एवं उनकी तकनीकी जानकारी बढ़ाने हेतु आवश्यक है।
फसल उत्पादन प्रणाली में रोग/कीट-व्याधि आदि की समस्या आने पर किसान भाई-बहन सबसे पहले उपादान विक्रेताओं की दुकान पर ही जाते हैं और कीटनाशक, दवा, उर्वरक आदि को खरीदते हैं। इसके लिए यह अतिआवश्यक है कि उन्हें/ कृषि उपादान विक्रेताओं को सही कीटनाशक, दवा, उर्वरक आदि की समुचित जानकारी हो ताकि वे किसान को सही दवा/उर्वरक दे सकें।
इस पाठ्यक्रम/प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को 48 सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक क्लास के द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है। फील्ड विजिट/क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से रोग, कीट, व्याधि की पहचान, उसके नियंत्रण के उपाय, दवा, उर्वरक आदि की जानकारी कृषि विशेषज्ञों/वैज्ञानिकों द्वारा दी जाती है।
प्रत्येक क्लास सप्ताह में एक दिन आयोजित किया जाता है। इस पाठ्यक्रम में चार क्विज, अर्धवार्षिक परीक्षा, वार्षिक परीक्षा आदि में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मैनेज हैदराबाद के द्वारा डिप्लोमा प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है। उनके द्वारा बताया गया कि उपादान विक्रेता कृषि प्रसार तंत्र की अहम कड़ी हैं।
सरकार द्वारा कृषि उपादान विक्रेताओं को बीज/कीटनाशक/उर्वरक आदि बिक्री के लिए नियमानुसार अनुज्ञप्ति/लाइसेंस प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता कर दी गई है।
कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक आत्मा राकेश कुमार, देसी फैसिलिटेटर बरुण कुमार सिंह, लेखापाल आत्मा प्रभु कुमार के साथ प्रशिक्षणार्थियों में प्रकाश रोशन कुमार, प्रीति वर्मा, बृजनंदन सिंह, मनोज कुमार, रीता कुमारी, प्रेमकांत कुमार, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 19 2023, 20:49