राष्ट्रीय लोक अदालत सफलता को लेकर बीमा कंपनी प्रतिनिधि के साथ प्राधिकार सचिव ने की बैठक
जहानाबाद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बीमा कंपनी प्रतिनिधि के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में प्राधिकार सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश पांडे ने बैठक की।
प्राधिकार सचिव ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए न्यायालय में लंबित बीमा दावा से संबंधित मामलों को निष्पादन कराने पर बल दिये। उन्होंने कहा कि समय रहते उचित समय पर यदि किसी का मामला निष्पादन हो जाता है और उसे वैधानिक लाभ प्राप्त होता है । तभी न्याय सही न्याय होगा।
कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक उचित माध्यम है।जहां समझौता के आधार पर त्वरित न्याय प्रदान की जाती है। इसका सभी को लाभ उठाना चाहिए। त्वरित रूप से ज्यादा मामला निष्पादन करने के लिए निर्धारित तिथि 9 सितंबर 2023 के पूर्व बहुत से मामलों को प्री स्टिंग के माध्यम से निष्पादन कराना है।
आज भी सुश्री कुमारी डिंपी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय में लंबित वाद 1715/2020 को आपसी समझौता के आधार पर पूजा कुमारी पारा विधिक स्वयंसेवक के सार्थक पहल से मामला को निष्पादित कराया गया।
सभी पारा विधिक स्वयंसेवकगण पक्षकारों तक पहुंचे इसके लिए उन्हें संबंधित न्यायालय से लंबित मामलों का नोटिस दिया गया है। ताकि पक्षकार गण को समझा बूझकर न्यायालय में लाकर समय से पूर्व ही मामले का निष्पादन कराया जा सके।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 18 2023, 18:54