77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने कारगिल चौक पर माल्यार्पण कर शहीदों को किया नमन, स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित
जहानाबाद : आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि मामंत्री, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार, पटना सह प्रभारी मंत्री जहानाबाद श्री रत्नेश सदा द्वारा कारगिल चौक पर वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया गया।
इस क्रम में अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत माननीय मंत्री, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार, पटना सह प्रभारी मंत्री, जिला पदाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
उसके बाद एसपी ने बीएमपी के जवान, जिला पुलिस बल- पुरुष, जिला पुलिस बल- महिला (डीएपी) तथा गृह रक्षा वाहिनी के जवानों की प्रत्येक टुकड़ी का निरीक्षण किया गया तथा प्रातः 9:00 बजे मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया गया।
मंत्री, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार, पटना सह प्रभारी मंत्री द्वारा जिलावासियों को संबोधित कर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शुभकामना देते हुए जिले में हुए विकास और प्रगति पर चर्चा करते हुए कार्यान्वित योजनाओं एवं विकासशील कार्यों से अवगत कराया गया।
मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में मंच पर सांसद जहानाबाद चंदेश्वर प्रसाद, माननीय सदस्य विधानसभा जहानाबाद कुमार कृष्ण मोहन उर्फ उदय यादव, सदस्य विधानसभा मखदुमपुर सतीश कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को अंग वस्त्र भेंट किया गया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा ईरकी स्थित महादलित टोला वार्ड 28 में झंडोतोलन कार्यक्रम में भाग लिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रातः 8:00 बजे जिलाधिकारी आवास पर झंडोतोलन किया गया। मुख्य समारोह के पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जोलाविघा में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया गया तथा बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अब्दुलबारी नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 15 2023, 19:24