निपुण बच्चों को निपुण लक्ष्य प्रिंटेड टी शर्ट का किया वितरण
रायबरेली।स्वाधीनता दिवस तो पूरा देश मना रहा है लेकिन अगर हम बात करें रायबरेली के लाल डॉक्टर अरुणेश चौधरी की तो उनके मनाने का अंदाज ही कुछ अलग है। उन्होंने विद्यालय के परामर्श पर प्राथमिक विद्यालय राजापुर, राही, रायबरेली के 25 निपुण बच्चों को आई एम स्टूडेंट प्रिंटेड टी शर्ट प्रदान कर मानवीयता की मिसाल की।
इसके साथ ही सभी बच्चों को पेंसिल किट, पेन व चॉकलेट देकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। शायद यही वसुधैव कुटुम्बकम है क्योंकि इस विद्यालय के बच्चों से डॉक्टर साहब का दूर -दूर तक कोई सम्बंध नहीं था लेकिन उनके प्यार ने बच्चों ,स्टाफ़ व ग्रामवासियों के दिल में न सिर्फ अलख जगाई अपितु अपने दानरूपी कार्यों से शायद मौन रूप से यह बताने का प्रयास किया है कि हमारे देश के रणबांकुरों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया ताकि हम आजाद भारत में एक दूसरे से मिलकर रहेंगे व मानवीयता का धर्म निभाएंगे।
सच में आज के मानवीयता का पाठ बच्चे अपने जीवन में कभी नहीं भूलेंगे व उम्मीद है कि इसे अपने जीवन में लागू करेंगे। शायद शिक्षा का यही उद्देश्य है 'व्यवहार में परिवर्तन'। डॉक्टर साहब पेशे से डॉक्टर हैं लेकिन अपने कार्यों से शिक्षा प्रदान कर एक शिक्षक की भूमिका का भी निर्वाह कर रहें। ऐसे सच्चे राष्ट्रभक्त डॉक्टर अरुणेश चौधरीकरोड़ो बार सलाम।
इस अवसर बी.ई.ओ. राही बृजलाल, ए.आर. पी. दिलीप कुमार,राज,मुनीश,दो शतक अभिभावक, बच्चे, ग्राम शिक्षा सैनिक, विद्यालय स्टाफ़ श्री शिवबहादुर जी (प्र.अ.), सुश्री बन्दना जी (स.अ.), श्रीमती माया जी(शि.मि.), अजय सिंह (स.अ.) रसोइया माताएं उपस्थित रही।
Aug 15 2023, 19:19