पुलिस ने चार वाहन चोर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, इस हाईटेक तरीके से चोरी की घटना को देते थे अंजाम
मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार वाहन चोर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार किया है। ये चोर वाहन चोरी की घटना को हाईटेक तरीके से अंजाम देते थे।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान स्कॉर्पियो चोरी कर रहे चार चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इन चोरों के पास से दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक टैब, एक ऑल्टो कार,चार मोबाइल, बरामद किया है। ये चोर गाड़ी चोरी के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमार करते थे।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक लॉक खोलने के लिए टैब का इस्तेमाल करते थे। गाड़ी चोरी कर नेपाल के मार्केट में सप्लाई करते थे।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के ऊपर सदर थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी करने के कई मामले दर्ज है। ये सभी वाहन चोरी के मामले में जेल भी जा चुके हैं।
इनलोगों से पूछताछ के आधार पर जांच कर जिले में और भी कई गाड़ियां चोरी हुई है उसको बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Aug 14 2023, 17:50