/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz muzaffarpur

नव उत्क्रमित विद्यालय भटोना में करोड़ों की लागत से बने विद्यालय में घोर लापरवाही,नाइट गार्ड की व्यवस्था सरकार के तरफ से किया गया,लेकिन मौके पर कोई भी गार्ड उपलब्ध नहीं 


 बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मडवन प्रखंड के भटैना अंतर्गत नव उत्क्रमित विद्यालय भटोना में करोड़ों की लागत से बने विद्यालय में घोर लापरवाही हो रही है , बताते चलें इस विद्यालय में नाइट गार्ड की व्यवस्था सरकार के तरफ से किया गया , लेकिन मौके पर कोई भी गार्ड उपलब्ध नहीं रहता है , रात में सरकार की संपत्ति का कोई रखवाला नहीं ,  

क्या इस भ्रष्टाचार में कौन कौन शामिल , कितने मास्टर और हेडमास्टर सम्मिलित है बताया जा रहा है की गार्ड कभी भी रात को अपना ड्यूटी नहीं करता है और अपना अटेंडेंस रोज बनाकर सरकार से वेतन उठाता है 

आखिर इसका जिम्मेदार कौन ? स्थानीय पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों को जब इस कारगुजारी की हवा लगी तो मीडिया को बुलाकर पूरे इस खेल का खुलासा कर दिया , 

स्थानीय जिला परिषद कुंदन सिंह और स्थानीय मुखिया, स्थानीय उप मुखिया, सभी ने एक एक कर इस भटौना विद्यालय का पोल खोल दिया अब क्या ऐसे घोर लापरवाही बरतने वालों पर शिक्षा विभाग के सुर्खियों में रहने वाले KK पाठक की क्या कारवाई होती है देखना दिलचस्प होगा

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा कोडरमा स्टेशन के नव निर्माणाधीन कार्यालयों का निरीक्षण


पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा द्वारा आज दिनांक 11.08.23 को धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन के नवनिर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया ।

इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने प्रथम तल के बुकिंग कार्यालय (यूटीएस, पीआरएस, पूछताछ काउंटर), फूट ओवर ब्रिज, एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, द्वितीय तल के वीआईपी लाउन्ज, प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय एवं रिटायरिंग रूम तथा चौथी तल पर कैफेटेरिया के लिए खुले क्षेत्र के निर्माण कार्यों का जायजा लिया ।  

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय के साथ धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे । 

निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक महोदय धनबाद पहुंचे । धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में उनकी अध्यक्षता में धनबाद मंडल के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।

इस समीक्षा बैठक में गतिशीलता, बुनियादी ढांचे, मल्टी ट्रैकिंग, एसएचडी सिग्नल, कार्यों में सुधार, नई साइडिंग और संवर्द्धन को बढ़ाने जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गयी। 

मुजफ्फरपुर शहर का हाल बेहाल, जान-जोखिम में डालकर सड़क पर चलने को मजबूर है लोग

मुजफ्फरपुर : जिला प्रशासन मौत होने का इंतजार करती है यह हम नही बोल रहे बल्कि यह तस्वीरें बोल रही है। यह स्मार्ट सिटी का ऐसा चौराहा इम्लीचट्टी का है। जहाँ बड़े बड़े गढ़े होने के कारण आगे बढ़ना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन लग रहा है। 

आलम यह है कि हर दो चार मिनट पर ऑटो थ्रीव्हीलर फंसकर पलट जा रहे है। लोग घायल हो रहे है। सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाला मार्ग जाम का झाम बन जा रहा है। दो दो घंटे तक इस जाम से निकलने में लोगों को समय लग जा रहा है। 

सबसे बड़ी बात यह है कि इस मार्ग से लगभग सभी वरीय अधिकारियों , बाबुओं साहबों से लेकर आम लोगों तक का आना जाना इसी तरह लगभग तीन दिनों से लगातार जारी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने के उद्देश्य से SSB द्वारा किया गया पौधारोपण

मुजफ्फरपुर : पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय पौधरोपण के तहत दैनिक पौधारोपण का कार्यक्रम वृहद् स्तर पर चलाया जा रहा है|  

इसी के तहत आज दिनांक 11.08.2023 को क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, मुजफ्फरपुर के द्वारा अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, तुर्की, मुजफ्फरपुर में पौधारोपण किया गया। 

इस दौरान क्षेत्रक मुख्यालय के जवानों, अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय तुर्की के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा महाविद्यालय के प्रांगन और आसपास में लगभग 700 फलदार और छायादार पौधे को लगाया गया| 

वहीं महाविद्यालय के अध्यापक और विद्यार्थियों ने पौधों को सुरक्षित रखने और नियमित देख-रेख करने जिम्मेदारी हेतु संकल्प लिए|

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पटना के दानापुर मे दो ट्रेनों की टक्कर होते-होते बची की खबर को रेलवे ने बताया पूरी तरह गलत, सही मामले की दी जानकारी

हाजीपुर: दानापुर मे रेल हादसा होने से बची खबर को रेलवे ने पूरी तरह से गलत खबर बताया है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि कुछ समाचार पत्र/ Digital Media पर यह समाचार Publish किया गया है कि दानापुर में दो ट्रेनों की टक्कर होते-होते बची, जो तथ्य से परे है । 

संवाददाता द्वारा तथ्यविहीन समाचार को काफी बढ़ा चढ़ाकर सनसनीखेज बनाने की कोशिश की गयी है। संवाददाता द्वारा यह रिपोर्टिंग की गयी है कि दानापुर में राजगीर-दानापुर इंटरसिटी खड़ी थी और उसी लाइन पर पटना-डीडीयू मेमू सवारी आ जाने से दोनों के बीच टक्कर होने से बची जबकि यह तथ्य से परे है ।

जबकि तथ्य यह है कि एक ट्रेन Intermediate Home Signal पर खड़ी थी जिसकी Berthing बनाने के लिए प्लेटफॉर्म वाली खाली ट्रेन को Shunt Signal पर Washing pit पर ले जाया जा रहा था । यह Movment, Permitted एवं सुरक्षित है ।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

114वीं शहादत दिवस पर याद किये गए शहीद खुदीराम बोस, फांसी स्थल पर पहुंच लोगों ने दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरपुर : अमर शहीद खुदीराम बोस की 114वीं शहादत दिवस मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में फांसी स्थल पर सम्मान पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर,तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त, आईजी,डीएम,एसएसपी सहित बड़ी संख्या में लोगो ने पुष्प और माला से श्रद्धांजलि दी।

सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर जेल के अंदर फाँसी स्थल और सेल में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ। सेंट्रल जेल में अहले सुबह अमर शहीद खुदीराम बोस को जेल व जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। 

अमर शहीद खुदीराम बोस के गांव मिदनापुर से आए उनके परिवार के लोगों ने एक बार विदाई दे मां घूरे आसी हांसी-हांसी परबो फांसी गीत गाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही पहले अमर शहीद के सेल में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद लोग सेल से फांसी स्थल पर आए।

केंद्रीय कारा को सजा कर रखा गया था। जेल को रंगीन बल्ब और फूल-पत्तियों से सजाया गया था।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

खुदीराम बोस शहादत दिवस आज, डीएम, आईजी और उनके गांव से आए जत्था उनके फांसी स्थल माल्यार्पण कर किया नमन

मुजफ्फरपुर : आज देश के लिए महज 18 साल की उम्र में हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ने वाले अमर शहीद खुदीराम बोस की शहादत दिवस है। इस मौके पर अमर शहीद खुदी राम बोस के फांसी स्थल पर जिले के आईजी पंकज सिन्हा, जिलाधिकारी प्रणव कुमार , खुदीराम बोस के गाँव से आये जथ्था और मुज़फ़्फ़रपुर के जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य लोगों ने खुदीराम बोस जेल के अंदर उनके फांसी स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। 

बता दें आज ही के दिन 11 अगस्त 1908 की सुबह खुदीराम बोस को फांसी दी जानी थी। उस काली भोर से चंद घंटे पहले की रात मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद 18 वर्षीय क्रांतिकारी खुदीराम ने कागज-कलम की मांग की, मगर जेल वालों ने इनकार कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने वहां रखे कोयले का टुकड़ा उठाया और जेल की दीवारों पर लिखा- एक बार विदाई देऊ मां घूरे आसी; हंसी-हंसी पोरबेन फांसी मा देखबेन जोगोत वासी... लिखा था। 

जब उन्हें 11 अगस्त 1908 की सुबह सेल से निकालकर फांसी के तख्त की ओर ले जाया जा रहा था, तब उनके होठों पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे के साथ-साथ उनका स्वरचित यह गीत- एक बार विदाई देऊ मां घरे असी अर्थात हे भारत माता मुझे एक बार विदा दो मैं फिर से तुम्हारी गोद में जन्म लूंगा। मैं मुस्कुराते हुए फांसी के क्रांतिकारी अमर शहीद खुदीराम बोस, जिन्होंने सजा सुना रहे जज की आंखों में आंखें डालकर कहा था, मैं आपको भी बम बनाना सिखा सकता हूं। 

खुदीराम को जब फांसी के फंदे से लटकाने के लिए तख्त पर खड़ा किया गया, तब सरकारी महकमा के पदाधिकारी के साथ-साथ खुदीराम बोस के वकील कालिका रंजन घोष वहां मौजूद थे। आज उनके फांसी स्थल पर मुज़फ़्फ़रपुर  के आईजी पंकज सिन्हा , जिलाधिकारी प्रणव कुमार , खुदीराम बोस के गाँव से आये जथ्था और मुज़फ़्फ़रपुर के जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य लोगों ने जेल के अंदर उनके फांसी स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के प्रस्ताव पर बिचार विमर्श हेतु आज डीएम ने सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ की बैठक


मुजफ्फरपुर :- मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण (रेशनलाईजेशन) के प्रस्ताव पर बिचार विमर्श हेतु आज सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में की गयी। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उपस्थित ई.आर.ओ. ने मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की दिशा में किये गये कार्यों को प्रतिनिधि के समक्ष रखी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा की मतदान केन्द्रों का रेशनलाईजेशन से पूर्व सभी ई.आर.ओ. द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया। 1500 से उपर मतदाताओं वाले बुथ को दो बुथों में परिवत्र्तित करने का निर्देश है। 

इसके अतिरिक्त जर्जर भवन, नाम, स्थल, संशोधन के संबंध में भी बिचार करते हुए प्रस्ताव आया है। सभी ई.आर.ओ. ने विधान सभावार अपने प्रस्ताव को रखा। 02 नये बुथों के निर्माण का प्रस्ताव सामने रखा गया। 88-गायघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मूल मतदान केन्द्र 301 राजकीय बुनियादी विद्यालय घोसरामा, पूर्व भाग से 01 किलोमीटर पूर्व में मतदान केन्द्र संख्या-02 प्राथमिक विद्यालय घोसरामा सोमा टोला में नया केन्द्र प्रस्तावित है। 

मूल मतदान केन्द्र 301 में 1500 से अधिक मतदाता के कारण ऐसा किया गया। 91-बोचहाँ (अ॰जा॰) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 1500 से अधिक निर्वाचक होने पर मतदान केन्द्र संख्या-64 का विखंडन कर उसी भवन परिसर में नये मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय अब्दुल नगर उर्फ माधोपुर पश्चिमी भाग के रूप में प्रस्ताव दिया गया है। 

इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों में क्रम संख्या यानि भवन और स्थल परिवत्र्तन का प्रस्ताव दिया गया है। सभी ई.आर.ओ. द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर माननीय प्रतिनिधि 19 अगस्त तक अपना सत्यापित मंतव्य देकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करेंगे। 92-सकरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र के युक्तिकरण को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया। 

बैठक में विधायक गायघाट निरंजन राय, विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, विधायक, मीनापुर, प्रोवेशनल आई.एस. किशलय कुशवाहा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

प्रदेश की नीतीश सरकार के खिलाफ बीजेपी ने निकाला आक्रोश मार्च, कई पूर्व मंत्री समेत बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता हुए शामिल

मुजफ्फरपुर : जिले में भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा , पूर्व मंत्री अजीत कुमार , कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता , साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह और भाजपा के वरीय कार्यकर्ता देवीलाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार और उसके निरंकुश सिस्टम के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। 

इसकी शुरुआत अमर शहीद खुदी राम बोस के स्मारक स्थल पर उन्हें माल्यार्पण करने के बाद वहाँ से नीतीश कुमार और महागठबंधन के इस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला समाहरणालय पहुँचे। जहाँ पर प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।

पटना में BJP कार्यकर्ताओ की पुलिस से पिटाई के आक्रोश के साथ जिले के देवरिया में पुलिस की पिटाई से मौत तक के मामले को लेकर लगातार नारेबाजी करने का आक्रोश भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर दिखा।

पूर्व मंत्री व भाजपा के वरीय नेता सुरेश कुमार शर्मा के तो एक सवाल के जबाब में यहाँ तक कह दिया कि परलन राम कुकुर के पाला तो वही भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि यह सरकार महागठबंधन की निरंकुश हो गयी है। बिहार में विपक्षी पार्टीयो से लेकर बिहार की जनता तक को पिट रही है।

साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह ने कहा कि आज तक अपने जीवन में इस तरह के गुंडागर्दी वाली सरकार को नही देखा था तो वही भाजपा के कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के इस महागठबंधन के सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कई गंभीर निशाना साधा।

भाजपा के वरीय नेता देवी लाल ने तो यहाँ तक कह दिया कि नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ पब्लिक का आक्रोश भड़क गया है। 2024 में भाजपा 40 के 40 सीट भाजपा के खाते में जाएगी कोई सुरक्षित नहीं रह गया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मूसलाधार बारिश से मुजफ्फरपुर सहित उतर बिहार मे बाढ़ जैसे हालात, कटरा में पीपा पुल व मुख्य सड़कों पर चढ़ा नदी का पानी, आवागमन वाधित

मुजफ्फरपुर : बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश से मुजफ्फरपुर सहित उतर बिहार मे बाढ़ जैसे हालात बन गए है।

कटरा में पीपा पुल व मुख्य सड़कों पर नदी का पानी चढ गया है।जलस्तर में बढ़ोतरी से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं आवागमन भी बाधित है।

नेपाल के तराई व उत्तर बिहार में हो रही मूसलाधार बारिश से बागमती में अचानक उफान आ गई है। बकुची स्थित बागमती नदी पर बने पीपा पुल के दोनो तरफ संपर्क पथ पर पानी चढ़ने से आवागमन ठप हो गया है।जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है। नदी की तेज बहाव में चचरी पुल बह गया।

कटरा प्रखंड में बागमती का जलस्तर बढ़ने से पीपा पुल के संपर्क पथ पर खतरा मंडरा रहा है। गंगेया बैंक व बकुची कॉलेज में पानी घुसने के बाद काम ठप हो गया है । बकुची स्थित बागमती नदी पर बने पीपा पुल के दोनों तरफ संपर्क पथ पर पानी चढ़ने के बाद आवागमन ठप हो गया हघ। 

प्रखंड की तीन मुख्य सड़कों पर भी पानी चढ़ने के बाद गाड़ियों का परिचालन बंद हो गया है। पीपा पुल पर आवागमन ठप होने के बाद प्रखंड की उत्तरी पंचायत यजुआर मध्य , लखनपुर , कटाई , यजुआर पूर्वी , नगवारा , यजुआर पश्चिमी , चंगेल , खंगुरा , पहसौल , बर्री , तेहवारा व बसघटा पंचायत के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है । 

करीब डेढ़ लाख की आबादी को थाना , अस्पताल , रजिस्ट्री समेत जरूरत के काम से कटरा आने के लिए बेनीवाद सिंहवाड़ा के रास्ते कार्यालय आना होगा।

वहीं बकुची कालेज से चौक तक करीब आधा किमी में सड़क पर दो फीट से ऊपर पानी बह रहा है । इस इलाके के लोग डुमरी - पहसौल के रास्ते अतिरिक्त दूरी तय कर आते जाते हैं । 

 

दर्जनों परिवार ऊंचे जगहों की ओर पलायन करने लगे हैं । बेनीबाद - औराई मुख्य मार्ग में बकुची के निकट बने पॉवर ग्रिड के चारों तरफ बागमती का पानी भरा है । इस रफ्तार से नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो ग्रिड में भी पानी घुस जाएगा।

ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में पानी घुसने के बाद सैकड़ों एकड़ में सब्जी की खेती डूब गई है । इससे किसानों को भारी क्षति है । गंगेया स्थित बागमती पर बने पीपापुल पर नदी के तेज धारा का जबरदस्त दबाब बना हुआ है । जान जोखिम में डालकर ग्रामीण जरूरत के काम से चौक तक आ जा रहे हैं । कटरा प्रखंड के 16 पंचायत के लोगो का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है।ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए तीस किलोमीटर दूरी तय कर पहुंचना पड़ रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी