शरद पवार और अजत पवार के बीच सीक्रेट मीटिंग से बढ़ी इंडिया के सहयोगी दलों में हलचल, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस चौकन्ना
#after_sharad_pawar_meets_ajit_pawar
बीते शनिवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भतीजे अजित पवार के बीच एक सीक्रेट मीटिंग हुई है। बगावत के 43 दिनों में शरद-अजित के बीच ये चौथी मुलाकात है। एनसीपी में अजित पवार की बागवत के इतने दिनों बाद भी कोई दावे के साथ यह कहने की स्थिति में नहीं है कि शरद पवार के साथ कितने और अजित पवार के साथ एनसीपी के कितने सांसद और विधायक हैं। ऐसे में शरद पवार और अजित पवार के बीच हुई मुलाकात ने इंडिया के सहयोगी दलों में हलचल बढ़ा दी है।बता दें कि अजित पवार बीते महीने एनसीपी से बगावत कर एनडीए में शामिल हो गए थे।
पुणे में एक उद्योगपति के बंगले पर शरद पवार और अजित पवार की गुप्त मुलाकात की खबर सामने आई है।शरद पवार और अजित पवार के बीच बिजनेसमैन अतुल चोर्डिया के घर सीक्रेट मीटिंग हुई।महाराष्ट्र में इस विपक्षी गठबंधन के प्रमुख सदस्य शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ शरद पवार की बैठकों पर नाराजगी जताई ।
शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा गया है कि अजित पवार की शरद पवार (अपने चाचा) से बार-बार मुलाकात को देखना दिलचस्प है और एनसीपी प्रमुख भी इससे बच नहीं रहे हैं। ऐसी आशंका है कि बीजेपी के ‘चाणक्य’, अजित को शरद पवार से मिलने के लिए भेजकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इस तरह की मुलाकातें शरद पवार की छवि को धूमिल कर रही हैं और यह अच्छा नहीं है।
'सामना' के संपादकीय में कहा गया है कि हर दिन भ्रम पैदा करने का यह कदम लोगों के दिमाग से परे हो गया है। मौजूदा राजनीतिक खेल के कारण लोग इसके प्रति नीरस हो गए हैं। इसमें आगे कहा गया है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पवारों के बीच बैठकों को मनोरंजक बताया है।
वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि शरद पवार और अजीत पवार की गुपचुप मीटिंग से काफी भ्रम पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच अगर पारिवारिक मीटिंग है, तो घर पर मिलें। किसी बिजनेस-मैन के बंगलो पर क्यूं मिले? मुलाकात के बाद क्यों अजीत पवार अपनी ही कार में छुप कर निकले? नाना पटोले ने कहा कि हमारी भूमिका है की हम सब साथ चले, साथ काम करे। नाना पटोले ने कहा कि हमने कल उद्धव ठाकरे से भी बात की है। अब राहुल गांधी इस मुद्दे के बारे में दोनों नेताओं से बात करेंगे।जिससे की सब कुछ साफ हो जाए।
शरद पवार ने दी सफाई
वही, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भतीजे अजित पवार के साथ पुणे में हुई उनकी मुलाकात को लेकर विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं है।पवार ने बारामती में कहा कि एमवीए एकजुट है। 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’(I.N.D.I.A) की अगली बैठक का सफल आयोजन किया जाएगा।
पुणे में हुई चाचा-भतीजे की सीक्रेट मीटिंग
बता दें कि, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार (12 अगस्त) को पुणे के बिजनेसमैन अतुल चोरडिया के बंगले पर मुलाकात की। चाचा-भतीजे अलग-अलग वजहों से पुणे में थे, इसी दौरान दोनों की यह सीक्रेट मीटिंग हुई। चांदनी चौक ब्रिज उद्घाटन के सिलसिले में अजित पवार पुणे में थे और शरद पवार भी शहर में मौजूद थे। अतुल चोरडिया के घर पर मुलाकात के बाद सबसे पहले शरद पवार बंगले से बाहर निकले और थोड़ी देर बाद भतीजे अजित पवार का काफिला बंगले से निकला।
मुलाकात से सियासी माहौल गरमाया
कुछ समय से इस तरह की चर्चाएं हो रही हैं कि शरद पवार गुट और अजित पवार गुट का विलय हो सकता है। अब दोनों की इस मुलाकात से सियासी माहौल और गरमा गया है।
Aug 14 2023, 16:15