कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के बिगड़े बोल, कहा-'राक्षस प्रवृत्ति के हैं बीजेपी को वोट देने वाले, मैं श्राप देता हूं...',
#randeep_surjewala_controversial_statment
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने विवादित बयान दिया है। हरियाणा के कैथल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके समर्थक राक्षस प्रवृति के हैं। जो बीजेपी को वोट देते हैं वे भी राक्षस प्रवृति के हैं। सुरजेवाला ने कहा कि वह हरियाणा की धरती से ऐसे लोगों को श्राप देते हैं।
दरअसल, सुरजेवाला हरियाणा के कैथल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।यहां सुरजेवाला ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘मेरा हरियाणा दर्द से कराह रहा है. सीईटी पास नौजवान के आंखों में आंसुओं का सैलाब है। जींद में तो हद हो गई, अब रविदासिया व वाल्मीकि समुदाय को गुरु रविदास जी व महर्षि वाल्मीकि जी की मूर्ति तक नहीं लगाने दी जा रही। उन्हें खून के आंसू रुलाने का हिसाब कौन देगा? जब तक इन आंसुओं का हिसाब इस मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला की भ्रष्टाचारी, अन्यायी सरकार से नही ले लेता,चैन से मैं बैठने वाला नहीं।’
युवा न्याय मांगने के लिए गर्मी में चलने से नहीं डरते, बल्कि वे इस सरकार की ज्यादतियों से डरते हैं।उन्होंने कहा, यह सरकार उनके भविष्य के साथ खेल रही है। यही कारण है कि हम इन युवाओं के लिए न्याय मांगने के लिए 17 किलोमीटर पैदल चले।आप उनसे परीक्षा में बैठने का अवसर भी छीन रहे हैं।सुरजेवाला यहीं नहीं रूकें, उन्होंने कहा, भाजपा और जेजेपी राक्षसों की पार्टियां हैं. जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं वे भी राक्षस प्रवृत्ति के हैं।उन्होंने कहा, आज, महाभारत की इस भूमि पर, मैं उन्हें को श्राप देता हूं।
भाजपा के विरोध में अंधेपन का शिकार-संबित पात्रा
सुरजेवाला के हरियाणा के कैथल में दिए बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इसे लेकर अब भाजपा ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता की भाषा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर कहा, 'बार-बार राजकुमार को लॉन्च करने में विफल रही कांग्रेस पार्टी ने अब जनता और जनार्दन को गाली देना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन का शिकार हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को यह कहते हुए सुनें-'देश के लोग जो भाजपा को वोट देते हैं और उसका समर्थन करते हैं, वे 'राक्षस' हैं।
संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर 13 अगस्त का वीडियो क्लिप भी साझा किया जिसमें रणदीप सुरजेवाला ने बयान दिया था। पात्रा ने ट्वीट किया, 'एक तरफ मोदी जी हैं, 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानमंत्री, जिनके लिए जनता जनार्दन का रूप है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है, जिसके लिए जनता दानव का रूप है।
क्या बोले शहजाद पूनावाला?
पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस न सिर्फ वोटरों की बेइज्जती कर रही है, बल्कि उन्हें श्राप भी दे रही है। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी हैं और 2024 में साफ हो जाएगा कि जनता किसे आशीर्वाद देती है और किसे श्राप।भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला जो अफजल गुरु को अफजल गुरू जी कहते हैं और उनकी पार्टी के नेता ओसमा जी और हाफिज सईद साहब कहते हैं, वो आज भारत की जनता को ही गाली देने लगे हैं। वोटरों को ही गाली देने लगे हैं। उन्होंने कहा, "सोचिए वो कांग्रेस पार्टी जो लोकतंत्र के मंदिर पर इस तरह के आक्षेप लगाती है। लोकतंत्र की संस्थाओं पर सवाल खड़े करती है। विदेश की धरती पर जाकर लोकतंत्र मर गया है, यह कहती है। भारत माता की हत्या हो गई है, ये भी कहती है। अब रणदीप सुरजेवाला कहते हैं कि जो जनता वोट करती है, वह राक्षस प्रवृत्ति की है। भाजपा को समर्थन देने वाली जनता, जिसे हम सभी जनता-जनार्दन मानते हैं। ऐसे लगभग 23 करोड़ लोगों को कांग्रेस पार्टी राक्षस प्रवृत्ति का बताती है।"
Aug 14 2023, 15:07