हिमाचल में आफत की बरसात! सोलन में बादल फटने से बहे दो घर, 7 लोगों की मौत, कई लापता
#cloud_burst_in_kandaghat_solan_7_members_killed_of_a_family
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश ने तबाही मचाई है। हिमाचल के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से लगातार बरसात हो रही है जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के सोलन की ममलीक के धायावला गाँव में बादल फट गया है। इस घटना में दो घर और एक गौशाला बह गए हैं। जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की जान चली गई है और तीन लोग अभी भी लापता हैं। जहां बादल फटा है, वह इलाका हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और सोलन विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनीराम शांडिल के गृह क्षेत्र ममलीघ का गांव जड़ों है। रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद है और यहां पर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। तीन लोग अभी भी लापता हैं। जबकि रेस्क्यू अभियान में 5 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा सोलन जिले के कंडाघाट उपमंडल के ममलीग उप-तहसील के जदों गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि देर रात करीब 1.30 बजे बादल फट गए। जिसमें दो घर और एक गौशाला बह गई। पुलिस नियंत्रण कक्ष सोलन को मिली सूचना के अनुसार, गांव जादोन डाकघर में बादल फटने की घटना हुई। इससे दो मकान और एक गोशाला बह गई। जडौण गांव में रती राम और इसके बेटे हरनाम के दो मकान भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें सात लोगों की मौत हो चुकी है। चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।
मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य
बताया जा रहा है कि बादल फटने की घटना जिस स्थान पर हुई है वहां दोनों तरफ की सड़क टूट गई है. जिसके चलते रेस्क्यू टीम को घटना स्थल पर पहुंचने में मुश्किलें आईं और रेस्क्यू दल को पैदल ही घटनास्थल तक पहुंचना पड़ा। उसके बाद दल के सदस्यों से मलबे से चार शवों को बाहर निकाला। मलबे से एक छोटी बच्ची का शव भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।
अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में जुलाई के महीने से ही भारी बारिश का दौर जारी है। हालांकि कुछ दिन पहले बारिश का दौर हल्का हो गया था लेकिन ये एक बार फिर से तेज हो गया है।भारी बारिश के चलते भूस्खलन से दर्जनों सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।आईएमडी के मुताबिक, अगले 72 घंटे जबरदस्त बारिश होने की संभावना है। शिमला, कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और सोलन जिलों में जबरदस्त बारिश और बादल फटने की चेतावनी जारी की गई है।
आज स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं कैंसिल
भारी बारिश को देखते हुए हिमाचल में आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। साथ ही यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई है। लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है। इसके अलावा, रात में यात्रा करने से मना किया गया है। नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है और सावधानी के साथ गाड़ी चलाने को कहा गया है। बाढ़ वाले इलाके में जाने से सख्त मनाही है।
Aug 14 2023, 11:31