*विद्यालयों में फहराया गया तिरंगा, बनाई गई रंगोली, नाटक का हुआ मंचन*
रायबरेली। मेरी माटी-मेरा देश' अभियान के तहत रविवार को परिषदीय विद्यालयों में भी आजादी के जश्न का अमृत महोत्सव मनाया गया। शासन के निर्देश पर विद्यालयों में सुबह ध्वजारोहण के बादआजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय (नाटक), छात्रों के मध्य कविता गायन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राथमिक विद्यालय पड़रक में महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर और भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई का रोल करके बच्चों को आजादी के महानायकों से रूबरू कराया। विद्यालयों में शहीद और वीरांगना बनकर मंचन के साथ ही देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
अमावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पूरे मधु, मन्चितपुर, हरदासपुर, थुलवासा, नेवाजगंज, खुदायगंज, सिधौना, हिलगी, सारीपुर, समरहदा आदि में बच्चों ने देश भक्ति भरे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मन्चितपुर, सिधौना, कोडरस बुजुर्ग, दुसौती, हिलगी, नरई पहरेमऊ आदि विद्यालयों में बच्चों की तरफ से शानदार प्रस्तुति की गई और प्रभात फेरी निकाली गई।
वहीं, कम्पोजिट विद्यालय जरैला, सोथी, जेतुआ टप्पे विझवन, बावन बुजुर्ग बल्ला आदि विद्यालयों बच्चों और शिक्षकों ने सुबह-सुबह शासन के निर्देश पर ध्वजारोहण किया और रंगोली बनाई साथ ही बच्चों को तरह-तरह के भोजन भी कराया।
Aug 13 2023, 20:12