*वृक्षों की मानव जीवन में अहम भूमिका-डॉ शशिकांत*
रायबरेली।न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस के संस्थापक डॉ शशिकान्त शर्मा ने रविवार को शहर के वार्ड नंबर 16, 25, 27, 10, 15 में पौधारोपण किया।प्रबन्धक डॉ शशिकांत ने कहा कि पीपल का पेड़-पीपल के पेड़ को बोधी ट्री के नाम से भी जाना जाता है।
भगवान गौतम बुद्ध को पीपल के पेड़ के नीचे ही उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ था और उन्होंने बाद में बौद्ध धर्म की स्थापना की। ऋषि -मुनि,साधु -संत भी पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर साधना करते थे। बरगद का पेड़-बरगद के पेड़ को जीवन दाता भी कहा जाता है।
ऐसा माना जाता है कि बरगद के पेड़ के पास काफी शक्तियां है और इसी के कारण शादीशुदा महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा संतान प्राप्ति के लिए करती हैं। अशोका पेड़ -अशोक पेड़ को लोक संतान की प्राप्ति के लिए मानतें हैं और कहा जाता है कि गौतम बुद्ध का जन्म अशोक पेड़ की नीचे हुआ था।
वृक्षों का मानव जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस दौरान नाजीम, वाजिद अली, जगजीवन राम वाडले,मो0हुसैन,मोहित सिंह, गोलू सिंह, नगेश सिंह, धन श्याम सिंह, महेश पाल, डॉ अरूण चौधरी, सोफियान अहमद, सबिस्ता बृजेश, धर्मेन्द्र द्विवेदी, कमरूद्दीन , एसपी सिंह, अमर सिंह चौधरी, राम सजीवन पाल,लालमणि चौधरी, जसवंत प्रधान, तारकेश्वर सिंह, देव शंकर शुक्ला, गिरीश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
Aug 13 2023, 19:58