*दबिश देने गयी पुलिस से भिड़ंत, महिला दारोगा चोटिल, प्रधान प्रतिनिधि पूर्व सैनिक पर मुकदमा, प्रधान संघ लामबंद*
रायबरेली- प्रदेश में सीएम योगी लगातार बेहतर पुलिसिंग के लिए कड़े निर्देश जारी कर रहे हों, मगर रायबरेली जिले की पुलिसिंग में कुछ दारोगा जिला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में दबिश देने गयी पुलिस टीम की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गयी, सूत्रों के मुताबिक घटना में महिला दारोगा अर्चना यादव के हाथ में चोट आई है।
जानकारी के अनुसार कुढ़ा चक शगुनपुर गांव में पुलिस को शराब बनने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उपनिरीक्षक अर्चना यादव के नेतृत्व में गांव में दबिश दी गयी। पुलिस के मुताबिक गांव निवासी एक युवक राहुल पुलिस को देखकर भागा और एक घर मे छिप गया जहां पर पुलिस के साथ लोगों ने हाथापाई कर आरोपी को छुड़ाना चाहा, ग्रामीणों की सूचना पर प्रधान प्रतिनिधि पूर्व सैनिक रामप्यारे भी मौके पर पहुंचे। प्रधान पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने प्रधान पति से भी मारपीट करते हुए उनको थाने में बंद कर दिया। मामले की जानकारी होते ही प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में कई प्रधान थाने पहुंच गए।
प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र चौहान ने बताया कि महिला दरोगा अर्चना यादव ने प्रधान प्रतिनिधि से मारपीट की और उनको हवालात में बंद कर दिया, इसके बाद जब हमलोग थाने में वार्ता करने गैर तो दरोगा संजय शर्मा ने भी प्रधानों से अभद्रता की, प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि मामले में न्यायोचित कार्यवाही न हुई तो वह पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर स्थानीय पुलिस की करतूतों की शिकायत करेंगे। प्रभारी निरीक्षक डलमऊ पंकज तिवारी ने बताया कि मामले मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Aug 12 2023, 20:34