मणिपुर मुद्दे पर भाजपा के सहयोगी दल नागा पीपुल्स फ्रंट के सांसद ने कहा, केंद्र सरकार ने बांधे हमारे हाथ, प्रधानमंत्री मणिपुर पर ध्यान नहीं दे रह
मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेर रखा है। वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल भी सवाल उठाने लगे हैं। नागा पीपुल्स फ्रंट के सांसद ने ऐसा ही एक बयान दिया है। इस सांसद का नाम है लोरहो पफोज। पफोज ने कहा है कि हम संसद में मणिपुर पर अपनी बात रखना चाहते थे। लेकिन इसके लिए उन्हें इजाजत नहीं मिली। केंद्र सरकार ने हमारे हाथ बांध रखे थे। एनपीएफ सांसद ने कहा कि हम भले ही भाजपा के सहयोगी हैं, लेकिन अपने लोगों की आवाज तो हमें उठानी ही होगी। गौरतलब है कि मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष संसद में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी। इस दौरान कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने सरकार को जमकर घेरा था।
राहुल गांधी की तारीफ
इस दौरान एनपीएफ सांसद पफोज ने राहुल गांधी की काफी तारीफ की। लोरहो पफोज ने कहा कि यह सही है कि भाजपा मणिपुर के विभिन्न इलाकों में काफी काम किया है। इसके बावजूद ताजा मामले को गलत तरीके से हैंडल किया गया है। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के सहयोगी हैं, इसलिए हमें कुछ आदेश मानने होंगे। राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए लोरहो पफोज ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष से हैं, इसके बावजूद वह जिस तरह से मणिपुर आए और उन्होंने लोगों से भेंट की, इस बात ने मुझे काफी प्रभावित किया।
पीएम को जाना चाहिए
सिर्फ इतना ही नहीं, एनपीएफ सांसद ने मणिपुर के मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से भी नाराजगी जताई है। लोरहो पफोज ने कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर जाना चाहिए और लोगों के जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं और मैं इस बात से काफी नाराज हूं। पफोज की नाराजगी यहीं नहीं थमी। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने बीरेन सिंह को बचाया है। उन्होंने इस बात पर भी नाखुशी जताई। बता दें कि इससे पहले भी फोज बीरेन सिंह पर निशाना साध चुके हैं।
Aug 12 2023, 20:28