क्रांति दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्री मांगों का स्मार पत्र संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने जुलूस निकालकर सौंपा
जहानाबाद संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत ऐतिहासिक स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणा स्रोत 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर जहानाबाद में अम्बेडकर चौक से समाहरणालय तक दंगाई व कारपोरेट लुटेरों की मोदी सरकार गद्दी छोड़ो नारों के साथ जुलूस निकाला
जिसका नेतृत्व किसान महासभा के नेता घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, जिला अध्यक्ष जिला सचिव शौकीन यादव, बिहार राज्य किसान सभा के नेता जगदीश प्रसाद, सचिव ओम प्रकाश सिंह, अध्यक्ष दिलीप कुमार, भारतीय किसान मजदूर संगठन के नेता जर्मन सिंह, किसान महासभा के नेता ब्रह्मदेव प्रसाद, चितरंजन पासवान, मिथिलेश कुमार, माले नेता श्रीनिवास शर्मा, सीपीएम नेता दिनेश प्रसाद, रामप्रसाद पासवान आदि ने किया।
राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्री मांगों का एक स्मार- पत्र जिलाधिकारी को सौपा जिसमें एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, किसानों के लिए लाभकारी दर की गारंटी करने, बिजली संशोधन बिल 2022 वापस लेने, प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 300 यूनिट मुक्त बिजली देने, पानी पंपों के लिए मुफ्त बिजली प्रदान करने और कोई प्रीपेड मीटर न लगने, लखीमपुर खीरी में पत्रकार और किसानों के नरसंहार के मुख्य साजिशकर्ता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने एवं उनके खिलाफ मुकदमा चलाने, लखीमपुर खीरी के जेल में बंद किसानों पर से फर्जी मुकदमा वापस लेते हुए अविलंब रिहाई करने, ऐतिहासिक
किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए सभी किसान परिवारों को मुआवजा एवं पुनर्वास की व्यवस्था करने, शहीद सभी किसानों के लिए सिंघु बॉर्डर पर भूमि आवंटित करने तथा स्मारक निर्माण करने कि मांग किया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 10 2023, 09:40