ज्योत्सना युवा मंडल ने शुरुआत किया मेरा माटी मेरा देश
जहानाबाद के हुलासगंज में नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के द्वारा ज्योत्सना युवा मंडल के तत्वाधान में हुलासगंज प्रखंड अंतर्गत आजादी के 75 में अमृत महोत्सव पर मेरा माटी मेरा देश माटी का नमन वीरों का बंदन अमृत वाटिका कार्यक्रम के अंतर्गत हुलासगंज प्रखंड मुख्यालय से शुभारंभ किया गया इसका शुभारंभ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रखंड उप प्रमुख जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश कुमार मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार उर्फ मन्न्ना सिंह रिटायर्ड सेना
रामध्यान शर्मा ने पेड़ लगाकर शुभारंभ किए वही वौरी पंचायत के मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय वौरी प्रांगण में प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार रिटायर्ड सेना सुरेंद्र शर्मा शिक्षिका अनुपम कुमारी प्रमोद कुमार इत्यादि शिक्षकों ने मिलकर किए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा समन्वयक अनीषा भारती एवं सलोनी कुमारी ने बताएं कि हर एक पंचायत में 75 पौधे लगाए जाएंगे एवं हर एक पंचायत से 1 किलो माटी लिया जाएगा सभी पंचायतों को माटी को मिलाकर 1 किलो माटी कलश में कर जिला मुख्यालय भेजा जाएगा
जिला मुख्यालय से माटी दिल्ली जाएगा वहां 75000 कलश माटी से अमृत वाटिका का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों के द्वारा किया जाएगा जिससे 5 प्रण में एक प्रण अनेकता में एकता प्रस्तुत होगा 75 पौधे में सागवान आंवला महोगनी गोल्ड मोहर कहुआ जामुन इत्यादि पौधे लगाए जाएंगे पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित सदस्यों को बताएं कि जलवायु परिवर्तन में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका है
आज समय या अनुकूल वर्षा नहीं होने के कारण पेड़ पौधा की कटाई है हर एक आदमी को अपने जन्मदिवस पर एक पेड़ लगाना अनिवार्य चाहिए ज्योत्सना युवा मंडल के सचिव रणधीर कुमार के द्वारा रिटायर्ड सेना रामध्यान शर्मा सुरेंद्र शर्मा उपस्थित जनप्रतिनिधि गण को पेड़ देकर सम्मानित किया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 09 2023, 20:40